खालिस्तान रेफरेंडम 2020 में वोटिंग न करने के लिए शांडिल्य ने जताया सिख समाज का आभार
लोकेश कौशल पटियाला 12 जुलाई 2020
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो सिख फ़ॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा खालिस्तान रेफरेंडम 2020 की वोटिंग के लिए कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा में अपील की गई थी । उस वोटिंग में सिख समाज द्वारा उसका बहिष्कार करने का आभार जताया । वही शांडिल्य ने कहा कि सिख समाज ने साबित किया कि हिन्दू व सिख एक सिक्के के दो पहलू है और वोटिंग का बहिष्कार कर सिखों नें देशभक्ति का परिचय दिया । शांडिल्य ने कहा कि जिन सिख नौजवानों को सिख फ़ॉर जस्टिस गुमराह कर रही है उनकी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त काउंसलिंग करेगी व उन्हें सही राह पर लेकर आएगी ।शांडिल्य ने कहा पन्नू जैसे आतंकियों के कारण हिन्दू-सिख के नौ-मांस के रिश्ते में कोई दरार नही आएगी ।
वही श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने समाज से अपील की है कि खालिस्तान की मुहिम चलाने वाला 1984 ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारा गया आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला जिसकी सोच को सिख फ़ॉर जस्टिस बढ़ावा दे रही है अब उसके पोस्टर व तस्वीरें पवित्र गुरुद्वारों से हटवाने व उन्हें उखाड़ फेंकने की मुहिम एटीएफआई व श्री हिन्दू तख्त मुहिम छेड़ेगा ।
शांडिल्य ने कहा इससे पहले भी भिंडरावाला की सामग्री पर प्रतिबंध लगवाने के लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पहले भी हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है जिसके बाद हाइकोर्ट ने भिंडरावाला की सामग्री पर प्रतिबन्ध को लेकर आदेश दिए थे । उन्होनें कहा भिंडरावाला की तस्वीरें गुरुद्वारों व लोगों की कारों से हटवाने की मुहिम चलाई जाएगी । इस मुहिम में शांडिल्य ने गृह मंत्रालय समेत हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ समेत देश की पुलिस का समर्थन मांगा है ।