और DC मोहाली के आदेश पर जीरकपुर का नशा छुड़ाऊ केंद्र भी हुआ सील

Advertisement
Spread information

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर मोहाली की अगवाई में गठित टीम ने की कार्रवाई 

राजेश गर्ग , जीरकपुर 16 जनवरी 2025
     डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज पंजाब द्वारा जारी एक पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली आशिका जैन के आदेशों पर जीरकपुर में स्थित सुखमण अस्पताल नामक नशा छुड़ाऊ केंद्र आज सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई सेहत विभाग तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।                                    इस टीम में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर परविंदर पाल कौर, एसडीएम डेरा बस्सी अमित गुप्ता, ड्रग्स कंट्रोल अफसर जय जय कार सिंह, नायब तहसीलदार जीरकपुर रमनदीप सिंह मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के अनुसार सुखमण अस्पताल नमक नशा छुड़ाऊ केंद्र को टीम द्वारा सील करके सारे रिकॉर्ड को तथा दवाओं को अस्पताल में ही सील कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि जो भी मरीज इस अस्पताल से इलाज करवा रहे थे वह सेक्टर 66 मोहाली से अपनी आईडी बनवाकर किसी भी सरकारी अस्पताल अथवा कम्युनिटी सेहत केंद्र ढकोली से अपना इलाज करवा सकते हैं, उन्हें सरकारी अस्पतालों से सारी दवाई मुफ्त प्रदान की जाएगी।                                                               
          अधिकारियों के अनुसार इस अस्पताल के मालिक अमित बंसल के पूरे पंजाब में 22 अस्पतालों को लाड़ीवार सील किया जा रहा है, जिसके तहत आज की यह कार्रवाई की गई है। आज की कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी मरीज दाखिल नहीं मिला लेकिन अस्पताल के बाहर 50 से ज्यादा मरीज आते जाते हुए व खड़े हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार सुखमन नशा छुड़ाओ केंद्र के मालिक डाक्टर अमित बंसल के खिलाफ इन केंद्रों में गड़बड़ी को लेकर विजिलेंस पुलिस स्टेशन मोहाली में एक एफआईदर्ज की गई है। जिसके चलते डायरेक्टर हेल्थ सर्वसिज पंजाब द्वारा पुरे पंजाब में बड़े स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि डाक्टर अमित बंसल फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल बंद है । इस सबंधी ड्रग इंस्पेक्टर मोहाली जय जय कार सिंह ने बताया की हम ज्यादा जानकारी नही दे सकते लेकिन यह कार्रवाई डायरेक्टर पंजाब हैल्थ सर्वसिज के आदेशों पर की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!