शांडिल्य बोले :- जब तक निहंग के खिलाफ कारवाई नहीं होती चुप नहीं बैठूंगा , अगर 48 घंटे में निहंग गिरफ्तार न हुआ तो राज्यपाल पंजाब के निवास के बाहर दूंगा धरना
हरिंदर निक्का , पटियाला 1 मई 2022
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पटियाला में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि पंजाब में स्थिति भयावह हो रही है और खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने पर भी अब कट्टरपंथी आँख दिखा रहे है और हिन्दुओं के ऐतिहासिक मन्दिर सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर पर हमला कर दिया । शांडिल्य ने कहा ऐसे असामाजिक तत्वों का जवाब देना जरूरी है और इसके लिए सभी को एक हो कर इनका मुहतोड़ जवाब देना होगा l वहीँ शांडिल्य ने पटियाला हिंसा के दौरान दंगे भड़काने वाले एक तथाकथित निहंग का वीडियो दिखाया, जिसमे वह बहुत भद्दी व अश्लील टिपण्णी कर रहा है । उन्होंने बताया कि इस बारे डीजीपी पंजाब को वह पत्र लिख चुके है और शांडिल्य ने निहंग की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर निहंग की गिरफ्तारी ना हुई तो वह राज्यपाल पंजाब के निवास के बाहर धरना देंगे l
वहीँ वीरेश शांडिल्य ने बताया कि वह खालिस्तान के खिलाफ पिछले कई दशकों से लड़ाई छेड़े हुए है और अगर खालिस्तान कभी बनेगा तो उनकी लाश पर बनेगा l उन्होंने कहा खालिस्तान ताकतों का सर कुचलने के लिए अब केंद्र सरकार को इसके लिए संसद में कानून लेकर आना होगा और राज्य सरकारों को आदेश करने होंगे कि अगर कोई भी व्यक्ति खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है और खालिस्तान व भिंडरावाला का प्रचार करता है या जरनैल सिंह भिंडरावाला के चित्र अपने वाहन पर लगाता है तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जायेगा l उन्होंने कहा अगर समय रहते इन कट्टरपंथियों पर कारवाई न हुई तो पंजाब व देश का माहौल खराब होने में समय नहीं लेगागा l
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले ठाकरे ने हिमाचल की बेटी कंगना रानौत पर झूठे मामले दर्ज किए और उसका घर तक तुडवाने के आदेश दिए और अब हनुमान चालीसा गाने का एलान करने पर निर्दलीय सांसद व विधायक नवनीत रवि राणा पर देशद्रोह का केस दर्ज कर दिया जो ब्र्दाश्त्नाहीं किया जायेगा l शांडिल्य ने कहा महाराष्ट्र जाकर उद्धव सरकार को चुनौती देंगे और किसी कीमत पर भी हनुमान चालीसा व हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर किसी भी देश के नेता को नहीं करने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों ना जाना पड़े । वही शांडिल्य ने देश के राष्ट्रपति से मांग की कि जो सरकार हिंदुओं के खिलाफ और हनुमान चालीसा को लेकर ऐसी सोच रखती है ऐसी सरकार को भंग करना चाहिए वह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए । शांडिल्य ने का बाला साहब ठाकरे जो हिंदू हृदय सम्राट थे उन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पदों को ठोकर मार दी पर उनके बेटे उद्धव ठाकरे राजनीतिक फायदे के लिए बाला साहब ठाकरे की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया ।
वहीँ एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पिछले दिनों खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों ने जिस प्रकार हिमाचल पुलिस के साथ बदतमीजी की यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा वह हिमाचल पुलिस की ढाल बनकर खड़े है और हिमाचल पुलिस को इन कट्टरपंथियों के खिलाफ फ्री हैण्ड देना होगा और खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों को सबक सिखाना होगा l शांडिल्य ने कहा हिमाचल के जिन पुलिस अधिकारीयों ने कट्टरपंथियों के खिलाफ यह मुहिम छेड़ी उन्हें भी एटीएफआई सम्मानित करेगा l इस अवसर पर नितीश आनंद,अखल आनंद,पवन वीरवानी,शिवरंजन,सुरेश शर्मा,संजीव सेठ,पंकज शर्मा मौजूद रहे l