जीरा नेशनल हाईवे से गुजर रहे एसडीएम रंजीत सिंह खेतों में लगी आग देखकर खुद आग बुझाने उतरे पड़े
जलालाबादी फिरोजपुर
कस्बा जीरा में मंगलवार को एसडीएम जीरा श्री रंजीत सिंह और उनकी टीम की बदौलत एक बड़ा हादसा होने से बच गया। नेशनल हाईवे के नजदीक खेतों में गेहूं की नाड़ को लगी हुई आग को देखकर एसडीएम जीरा खुद आग बुझाने खेतों में उतर गए। उन्हें देखकर उनके गनमैन, ड्राइवर और स्टाफ के अन्य सदस्य भी आगे बुझाने लगे। कुछ ही मिनटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जहां आग लगी हुई थी, उसके बेहद करीब गेहूं की फसल हजारों एकड़ में खड़ी हुई थी, जिस पर आग पहुंचने के बाद काफी नुकसान हो सकता था।
विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम जीरा श्री रंजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक खेत में गेहूं की नाड़ को आग लगी हुई है। वहां पर आग को बुझाने के लिए सिर्फ दो ही लोग थे, जोकि आग पर काबू नहीं पा सक पा रहे थे। इसके बाद वह खुद गाड़ी से उतरकर खेत में पहुंचे और दोनों युवकों की आग बुझाने में मदद करने लगे। उनकी सारी टीम भी इसी कार में जुट गई। पेड़ की टहनियों से आग बुझाने का काम शुरू किया गया और सिर्फ दस मिनट में आग बुझा दी गई। एसडीएम जीरा ने बताया कि यह आग बिजली की तारों में स्पार्किंग की वजह से लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। उन्होंने बताया कि जहां आग लगी थी, वहां नजदीक ही गेहूं की फसल वाले खेत भी थे, जिन पर आग पहुंचने पर नुकसान हो सकता था।