जीरकपुर की 23 कालोनियों में रजिस्ट्रियां बैन, हजारों लोगों के भविष्य पर लटकी तलवार

Advertisement
Spread information

बेनकाब होंगे घोटाले, तहसीलदार ने परिषद से सभी जमीनों की मांगी जानकारी

ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रतिनिधियों की मांग कार्रवाई में न हो पक्षपात


राजेश गर्ग  जीरकपुर, 2अगस्त :2021

   जीरकपुर में अवैध रूप से पनप रही कालोनियों में मकान लेकर जीवन भर की पूंजी लगाने वाले लोगों को बचाने के लिए ग्माडा ने 23 कालोनियों में रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी है। ग्माडा के आदेश पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय तहसीलदार ने नगर परिषद के अधिकारियों से जमीनों का पूरा ब्यौरा मांग लिया है। इस बीच लोगों को इस जालसाजी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लडऩे वाली जैक रैजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि इस जांच में पक्षपात नहीं होना चाहिए।

Advertisement

ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) रैजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी ने इन आदेशों को जैक द्वारा पिछले तीन साल से किए जा रहे संघर्ष की जीत करार देते हुए कहा है कि जीरकपुर, पीरमुछल्ला, गाजीपुर, नगला आदि इलाकों में सौ से अधिक अवैध कालोनियां बनी हुई हैं। यह कालोनियां नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी संदरीप तिवारी के समय में हुए भ्रष्टाचार के चलते गलत दस्तावेजों के आधार पर पास हुई हैं।

चौधरी ने बताया कि ग्माडा की इस कार्रवाई के बाद दागी बिल्डरों ने बैक डोर से बचाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अपनी पोल खुलने के डर से कई बिल्डर चंडीगढ़ व मोहाली के चक्कर काटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यहां बहुत से डिवैल्परों के पास लाइसेंस तक नहीं है। जिन कालोनियों में रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई गई है उनमें से अधिकतर ऐसी हैं जिनमें लोग बसे हुए हैं। ऐसे में हजारों परिवार अब इन घरों के आगे किसी को नहीं बेच सकते हैं।
सुखदेव चौधरी ने पंजाब पुलिस की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द जैक प्रतिनिधियों द्वारा एसपी रवजोत कौर से मुलाकात करके उन्हें भी जीरकपुर की  अवैध कालोनियों के बारे में दस्तावेज सौंपे जाएंगे।

 कालोनियों में लगी है रजिस्ट्रियों पर रोक ::

ग्माडा द्वारा पीरमुछल्ला में मैट्रो टाउन, सिंघपुरा में रायल सिटी, किशनपुरा में एलआर होम्स, गाजीपुर में क्रिस्टल होम्स, भबात में वी सिटी व खुशहाल एन्कलेव, गाजीपुर में मांउट कैलाश कलोनी, भबात में कैपीटल शॉपिंग कांप्लैक्स, स्वास्तिक विहार, बलटाणा में रविंद्रा एन्कलेव, किशनपुरा ढकौली में राधे एन्कलेव तथा शुभ डिवैल्पर, बलटाणा में रविंद्रा एन्कलेव, गाजीपुर में मांउट कैलाश कालोनी, कृष्णा एन्कलेव, पीरमुछल्ला की फ्रैंडस कालोनी, श्री श्याम रैजीडेंसी, गाजीपुर की भांबरी एन्कलेव, भबात के जरनैल एन्कलेव, बरकत होम्स, भबात की शंकर सिटी तथा हाईवे होम्स में रजिस्ट्रियां बैन की गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!