राजेश गर्ग ,जीरकपुर, 2 अगस्त 2021
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानी संघर्ष को समर्थन करने के लिए करीब साढ़े 7 महीने पहले पंजाब की गली गली गांव गांव में जागरूकता फैलाने के लिए घर से निकला पंजाब का यूवक 552 गांव तथा 53 शहरों में जाने के बाद आज जीरकपुर पहुंचा। पंजाबी युवक संजय सिंह के जीरकपुर पहुंचने पर जीरकपुर के कांग्रेसी नेता जसपाल सरपंच ने संजय सिंह का शानदार स्वागत किया तथा लकी ढाबा में उसके खान-पान का प्रबंध भी किया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए संजय सिंह ने बताया कि उसने अपनी नौकरी छोड़कर अपना सारा समय किसानों के संघर्ष के लिए लगा दिया है और वह कभी भी किसी के भी घर नहीं ठहरता और ना ही किसी से वित्तीय सहायता लेता है। अपने खर्च पर ही आगे बढ़ता जा रहा है। संजय सिंह ने युवाओं को अपील की है कि उन्हें भी किसानों के पक्ष में अपने घरों से बाहर आना चाहिए तभी हमें इस संघर्ष में कामयाबी मिलेगी।