वीरेश शांडिल्य ने परिवार सहित श्री काली माता मंदिर में शीश नवाकर माँगा सरबत का भला

Advertisement
Spread information

शांडिल्य ने की कोरोना मुक्त व आतंकवाद मुक्त भारत बनने व सरबत के भले की कामना


राजेश गौेत्‍म पटियाला : 3 अप्रैल 2021 
          एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य शनिवार को पटियाला के श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने पहुँचे । वीरेश शांडिल्य ने पूरी रीद्धी-सिद्धि के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की स्तुति की और देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से आशिर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी पंकज शांडिल्य, पुत्र वासुरंजन शांडिल्य व शिवरंजन शांडिल्य भी उनके साथ थे । एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो ने कहा भारत पीरों फ़क़ीरों ऋषि मुनियो की धरती है कोई भी धर्म आपसी भाई चारे को खत्म करने की शिक्षा नहीं देता l शांडिल्य ने बताया आज उन्होंने राष्ट्र की खुशहाली व कोरोना व आतंकवाद मुक्त भारत बनने व सरबत के भले की कामना माता रानी से की है l 
 
         हिन्दू तख्त राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने श्री काली माता मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के माता-पिता को एक करोड़ की राशि व राज्य सरकार 50 लाख की राशी प्रदान करें और शहीद के माता-पिता को गैंस एजेंसी या पेट्रोल पंप कारगिल की तरह अलॉट किया जाएं इसको लेकर मोदी संसद में बिल लाएं व शहीदों की शहादत का सम्मान करने का कार्य करें ।
        वहीं एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गत दिनों पंजाब के अबोहर में भाजपा विधायक के साथ हुई मारपीट को निदनीय बताया । उन्होंने कहा इस तरह के कृत्य समाज के लिए घातक है और इससे किसानों का अच्छा सन्देश नही जाएगा । उन्होंने कहा सरकारें आती-जाती रहती है पर ऐसे विधायक पर हमला निदनीय है इसलिए पंजाब सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए । शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार किसानों का उग्र रूप धारण होने से पहले किसान नेताओं से चर्चा कर उनकी मांगें माने और हठधर्मी छोड़े । शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी खुद किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने निश्चित तौर पर किसान उनकी बात सुनेंगे । उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे को देशहित में खत्म किया जाए ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!