कोविड 19 के दूसरेे चरण में हमें और अधिक संयम से सक्षम हो कर कार्य करना होगा

Advertisement
Spread information

रघवीर हैप्‍पी बरनाला 3 अप्रैल 2021 

     सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला में आप मानसा विभाग के विभाग सचिव प्रधानाचार्य श्री जगदीप सिंह पटियाल और शैक्षणिक प्रमुख प्रधानाचार्य श्री गगनदीप पराशर  जी का प्रवास रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजीव चंदेल जी ने उनका भव्‍य स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ संजीव चंदेल जी ने बताया कि बरनाला,हंडिआया,खुड्डी खुर्द धनौला अब मानसा विभाग में आ गए हैं । प्रधानाचार्य  श्री गगन पराशर जी ने बताया कि कोविड-19 की इस दूसरी स्थिति में हमें और अधिक संयम से सक्षम होकर कार्य करना होगा ।             प्रधानाचार्य श्री जगदीप जी ने कहा कि किसी भी विद्यालय के प्रधानाचार्य की सक्षमता उनके विद्यालय की टीम पर निर्भर करती है इसलिए हमें अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से वफादार रहना चाहिए। इसके साथ ही  प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव चंदेल जी  ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया साथ ही विद्यालय के सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद किया । जिन्होंने कोविड-19 के विरुद्ध अपनी पहली वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी अध्यापक में किसी तरह का भी कोई साइड इफेक्ट दिखाई नहीं दिया । प्रधानाचार्य जी ने यह संदेश दिया कि हमें किसी भी भ्रांति या अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए अध्यापक एक समाज निर्माता है तो इसके लिए सबसे पहले उसे सुरक्षित होना जरूरी है । तभी वह समाज  व बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकता है। प्रधानाचार्य ने बरनाला के सेहत विभाग की टीम एवं अस्पताल के सीएमओ का धन्यवाद किया। अंत में सुखना मंत्र के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!