विधायक संधवा, रोड़ी, बिलासपुर सहित कल्याण गांव पहुंचे आप नेता
सत्ता से बाहर होकर ही बादलों को क्यों जाग जाते पंथ और पंजाब पऱति मोह- कुलतार सिंह संधवां
राजेश गौतम पटियाला 8 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी पंजाब ने गांव कल्याण के गरुद्वारा अरदासपुर साहिब में चोरी हुए श्री गुरू गऱंथ साहिब के चोरी हुए पुरातन सरूप को ढूंढने में पुलिस की बेहद ढीली कार्रवाई पर सख्त एतराज जताते हुए कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर अमरिंदर सिंह सरकार ने पिछली बादल सरकार की तरह ही ढीला रुख अख्तयार किया हुआ है, जो कई तरह के शकी सवाल खड़े कर रहा है।
शनिवार को कल्याण में गुरुद्वारा साहिब का दौरा करने पर मीडिया के रूबरू हुए पार्टी के सीनिय नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां, विधाय जय किशन सिंह रोड़ी, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और पार्टी के सीनियर नेता हरचंद सिंह बरस्ट ने कहा कि श्री गुरू गऱंथ साहिब जी के सरूपों की चोरियों के मामले मौजूदा (अमरिंदर) सरकार दौरान भी न रुकना न केवल बड़ी चिंता का विषय हैं, बल्कि गहरी साजिश की तरफ भी संकेत देते हैं। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि इतने दिनों बाद भी पुलिस जांच दौरान कोई संकेत न मिलना पूरी सरकार की काबलियत और कारगुजारी पर ऊंगल उठाता है। इसलिए जांच मानयोग हाईकोर्ट के सीटिंग जज हवाले कर एक उच्च स्तरीय पेशेवर टीम द्वारा जांच करवाई जाये। संधवां ने कहा कि यदि 17 अगस्त तक सरकार ने जांच सिरे न लगाई तो आम आदमी पार्टी भी बाकी संगत और संगठनों के साथ सरकार विरुद्ध संघर्ष करेगी।
जय किशन सिंह रोड़ी और मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि यदि बादल सरकार के समय बुरज जवाहर सिंह में चोरी हुए श्री गुरू गऱंथ साहिब के सरूपों की तुरंत मिले तथ्यों सबूतों के आधार पर बिना पक्षपात पेशवारना जांच होती, तो श्री गुरू गऱंथ साहिब जी सहित बाकी धार्मिक गऱंथों की बेदबी वाला काला अध्याय ही शुरू नहीं होना था। इस मामले में रत्ती भर भी ढील नहीं बर्दाश्त की जा सकती। कुलतार सिहं संधवां और हरचंद सिंह बरस्ट ने सुखबीर सिंह बादल की तरफ से इस मामले पर लगाए धरने को पूरा डरामा करार देते कहा कि खुद बेदबी के दाग लिए घूम रहे बादल गुरू के साथ जुड़े किसी भी मामले पर बोलने का नैतिक हक खो चुके हैं। आप नेताओं अनुसार सत्ता से बाहर आकर ही बादलों को पंथ और पंजाब पऱति मोह क्यों जाग पड़ता है? अब समूची संगत सब समझती हैं।
उसके बाद स्थानीय लीडरशिप के साथ पूरा पऱतिनिधिमंडल सरकारी राजिंदरा अस्पताल गया। जहां विधायक कुलतार सिंह संधवां, विधायक जय किशन सिंह राउड़ी, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, पटियाला देहाती जिला पऱधान चेतन सिंह जोड़ेमाजरा औऱ पटियाला हलका इंचार्ज बिजली आंदोलन कुंदन गोगिया ने सरकारी राजिंदरा अस्पताल में कोविड मरीजों की तरफ की जा रही बुरी व्यवस्था की कई शिकायतों संबंधी, एमएस इंचार्ज कोविड-19, एसडीएम पटियाला, डीएसपी सिटी पटियाला से मुलाकात की। यहां जिकऱयोग है कि उन्होंने मौके पर कोविड मरीजों के पारिवारिक सदस्यों को एमएस इंचार्ज कोविड-19 को मिलाकर उनकी मुश्किलों के हल भी करवाए।
इस मौके विधायक कुलतार सिंह संधवां, जय सिंह रोड़ी. मनजीत सिंह बिलासपुर, डा. बलबीर सिंह, गगन दीप सिंह चड्ढा, नीना मित्तल, हरचंद बरस्ट, आरपीएस मल्होत्रा, ज्ञान सिंह मुंगो, चेतन सिंह जोड़ेमाजरा, देव मान, बलदेव सिंह, बलकार सिंह, गज्जु माजरा, कुंदन गोगिया, पऱीति मल्होत्रा, जेपी सिंह, करन टिवाणा, मेघ चंद शेरमाजरा, रणजोध हंड़ाणा, हरिंदर भाटिया, हरिंदर दबलान, जस्सी सोहिया वाला, वीरपाल चहल, संजीव गुप्ता, अशोक सिरसवाल, सुरिंदरपाल शर्मा, बिट्टू भादसों, हरी चंद बंसल, इस्लाम अली, खुशवंत शर्मा, सुशील मिड्डा, हरीश नरुला, सिमरन पऱीत, जतिंदर झंड, भजन सिंह, सुरजीत सिंह, अमरीक सिंह, सुखचैन सिंह, परमजीत कौर, भूपिंदर सिंह कल्लमाजरी मौजूद रहे।