अयोध्या में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी व महामंत्री हरि गिरी के साथ जगतगुरु पंचानंद गिरी ने सरयूं नदी तट पर की पूजा 

Advertisement
Spread information

राजेश गौतम  पटियाला 4 अगसत 2020 

                श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी ने आज अयोध्या में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी व जूना अखाड़ा के संरक्षक एवं अखाड़ा महामंत्री एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह के गुरु हरि गिरी जी के साथ सबसे पहले अयोध्या पहुंचने पर सरयूं नदी तट पर पूजन किया और उसके बाद हनुमान गढ़ी सहित अयोध्या के प्राचीन स्थानों का भ्रमण किया। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू तख्त के राष्टीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने मीडिया को दी। शांडिल्य ने बताया जगतगुरु पंचानंद गिरी सोमवार को विमान से दिल्ली से लखनऊ पहुंंचे और देर रात अयोध्या पहुंचे जहां जगतगुरु पंचानंद का पंजाब से अयोध्या में स्थित जूना अखाड़ा में पहुंचने पर स्वागत किया।

Advertisement

वहीं शांडिल्य ने बताया कि 3 अगस्त को जूना अखाड़ा परिसर में अखाड़ा के महामंत्री हरि गिरी महाराज व जगतगुरु पंचानंद गिरी की अध्यक्षता में जूना अखाड़ा के संतों ने रामायण पाठ रखा जो 4 अगस्त को संपन्न हुआ। रामायण के पाठ में विश्व के कल्याण की मांग की व उन राम मंदिर सेवकों को भी श्रद्धांजलि दी जो राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद हुए। श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने बताया कि 5 अगस्त को जगतगुरु पंचानंद गिरी व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी व अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी सहित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही राम मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होेंगे। जगतगुरु पंचानंद गिरी जो पूरे देश में सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए हैं वह कल राम मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!