हरिंदर निक्का,बरनाला 6 मई 2025
श्री राम कथा आयोजन समिति, बरनाला द्वारा पटेल नगर, गली नम्बर 1 निराले बाबा मंदिर परिसर में समिति की ओर से मीटिंग रखी गई। मीटिंग में पहुंचे हुए सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। समिति के संरक्षक सोमनाथ सहौरिया ने विधिवत रूप से जानकारी दी कि निराले बाबा मंदिर का 12 वाँ वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समिति की तरफ से श्री राम कथा का आयोजन रखा गया है ।

प्रधान संजय गर्ग ने बताया कि बरनाला शहर के इतिहास में प्रथम बार श्री रामायण जी के 108 ग्रंथो की शोभा यात्रा प्राचीन गौ शाला से प्रारम्भ होकर निराले बाबा मंदिर पहुँचेगी। फिर प्रतिदिन संगीत मय श्री राम कथा का कार्यक्रम प्रातःकालीन 10 बजे और सायंकालीन 7 बजे होगा।
गुरूजी श्री निराले बाबा ने वीडियो काल पर मीटिंग में पहुंचे सभी भक्त वर्ग को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि श्री रामायण जी का ग्रंथ शिर पर धारण करने के लिए 108 जोड़ो के नाम लिखने प्रारम्भ कर दीजिए। सचिव रमेश गर्ग के कहा कि ये कार्यक्रम 23 मई 2025 से प्रारम्भ होकर 30 मई तक चलेगा।
प्रेस सचिव हेमंत बांसल ने संबोधित करते हुए कहा कि बरनाला शहर की समस्त धार्मिक संस्थाओं को निमंत्रण देकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए और सनातन संस्कृति को मजबूत करने संकल्प ले। इस अवसर पर सोमनाथ सहौरिया, डिप्टी राम गर्ग, दर्शन गर्ग, भूषण लाल बांसल, नितिन गोयल, राम लाल धौला, रमेश गर्ग, पवन गर्ग प्लाई वाले, हरमन गोयल, केशव मित्तल, पवन बंसल, पंडित गीता राम आदि अनेकानेक भक्त गण मौजूद थे।