**पीरामल फाउंडेशन, थिंक इक्वल तथा महिला व बाल विकास विभाग द्वारा चलाया गया अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट प्रोग्राम का भव्य समापन समावेश का आयोजन
बिट्टू जलालाबादी, फ़िरोज़पुर 18 दिसंबर 2023
बच्चों में भावनात्मक व वैचारिक महत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा उनके अंदर समझ को विकसित करने के लिए पीरामल फाउंडेशन, थिंक इक्वल तथा महिला व बाल विकास विभाग डिपार्टमेंट द्वारा चलाया गया अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रोग्राम ३० साप्ताहिक कार्यक्रम है जो की 3 से 6 वर्षीय प्री प्राइमरी बच्चों के लिए चलाया गया।
प्रोजेक्ट की शुरुआत नवंबर २०२२ में हुआ तथा यह प्रोजेक्ट दिसंबर २०२३ में संपन्न हुआ ।प्रोग्राम के सफलतापूर्वक संपन्न होने की खुशी में तथा सभी स्टेकहोल्डर को सम्मानित करने तथा एक दूसरे से सीखने के उद्देश्य से पिरामल टीम फिरोजपुर के द्वारा समावेश समारोह का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को जिला परिषद के आजीविका हाल में किया गया जिसमें फिरोजपुर के छह ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, श्रीमती रिचिका नंदा ( जिला प्रोग्राम मैनेजर ,WCDP ),श्री मनिंदर सिंह (जिला फंक्शनल मैनेजर), श्री अरुण शर्मा (एडीसी, डेवलपमेंट) श्री सरबजीत सिंह, डॉ. भावना बासर (प्रोग्राम मैनेजर,पीरामल फाउंडेशन), श्वेता मिश्रा( प्रोग्राम लीडर ),गांधी फेलो नमन, गुणवंत ,पालेश्वर तथा रूपेश मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए श्री मति वर्षा झांवर ( प्रोग्राम मैनेजर,डिजाइन टीम )तथा मानवी बहल (थिंक इक्वल ,रिप्रेजेंटेटिव ) मौजूद रहे तथा अपने विचारो का साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को श्री अरुण शर्मा जी(एडीसी , डी )के द्वारा सम्मानित किया गया।ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया तथा प्रोजेक्ट के दौरान स्टेकहोल्डर के सपोर्ट के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स के द्वारा कार्यक्रम के बारे में अपने-अपने विचार साझा किए गए। श्री अरुण शर्मा जी (एडीसी,डी ) ने प्रोग्राम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए पीरामल टीम को बधाइयां व आभार व्यक्त किया। श्रीमती रिचीका नंदा ने इस प्रोग्राम को बेहद खास बताते हुए पीरामल टीम फिरोजपुर को धन्यवाद किया तथा ऐसे और प्रोग्राम फिरोजपुर जिले में चलाने के लिए विचार किया।