प्रवासी मज़दूरों को लेकर फ़िरोज़पुर कैंट रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए छठी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन हुई रवाना

Advertisement
Spread information

पंजाब सरकार की तरफ से इस ट्रेन के लिए किया गया 8 लाख 40 हज़ार का खर्चा: डिप्टी कमिशनर

ट्रेन की रवानगी समय प्रवासी मज़दूरों पंजाब सरकार का किया धन्नवाद


ब‍िटटू जलालाबादी  फिरोजपुर, 17 मई 2020

फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से रविवार शाम 7 बजे 1200 प्रवासी मज़दूरों को ले कर बिहार के किशनगंज जिले के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि ट्रेन का सारा ख़र्च 8.40 लाख रुपए पंजाब सरकार की तरफ से उठाया गया है और फ़िरोज़पुर कैंट रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रवाना हुई है। इससे पहले फ़िरोज़पुर से पाँच ट्रेनों के द्वारा करीब 6 हज़ार प्रवासी मज़दूरों को उत्तर प्रदेश पहुँचाया गया है। इन ट्रेनों का सारा ख़र्च मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से वहन किया गया है। अब बिहार के लिए यह पहली ट्रेन रवाना की गई है।

पंजाब सरकार के किये गए प्रयासों के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए ट्रेन की रवानगी के समय अंदर बैठे सभी प्रवासी मज़दूरों ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया और तालियां बजाई। मज़दूरों ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों से ही वह इस मुश्किल घड़ी में अपने घर लौट रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के किशनगंज के लिए रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी मज़दूरों को वापस अपने घर लौटने के लिए पंजाब सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया था और उन्हें यात्रा के लिए एसएमएस के ज़रिये सूचना भेजी गई थी। इसके अलावा मैडीकल टीमें से तरफ से सेहत जांच करन के बाद मज़दूरों को फ़िरोज़पुर कैंट रेलवे स्टेशन ले जाया गया। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मैडीकल स्क्रीनिंग से ले कर मुसाफ़िरों को ट्रेन तक पहुँचाने के लिए ख़ास इंतज़ाम किये गए थे, खासकर सोशल डिस्टेंसिंग को ले कर पुख़ता प्रबंध किये गए थे। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन पर भी प्रवासी मज़दूरों के लिए व्यवस्था की गई थी और उन को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह, एसडीएम श्री अमित गुप्ता, रैडक्रास सोसायटी के सैक्रटरी श्री अशोक बहल समेत कई अफ़सर और मुलाजिम मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!