प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस घर भेजने के लिए खर्च किए 6.12 लाख रुपए
BTN फिरोजपुर, 16 मई 2020
मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की तरफ से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए किये गए अथक प्रयत्नों के चलते ‘चौथी श्रमिक ऐक्सप्रैस’ रेलगाड़ी 1190 प्रवासियों को लेकर शनिवार दोपहर फ़िरोज़पुर केंट रेलवे स्टेशन से यू.पी. के गौंडा जिले के लिए रवाना हुई। डिप्टी कमिशनर फ़िरोज़पुर श्री कुलवंत सिंह रेलवे स्टेशन पहुँचे और हरी झंडी देकर ट्रेन को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से इस रेलगाड़ी का सारा ख़र्च जोकि करीब 6.12 लाख रुपए है, ख़र्च किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से चार रेलगाड़ियों पर करीब 24.48 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रवासियों को वापिस भेजने के लिए पहले चरण में रेलवे विभाग को रेल किराये के तौर पर करोड़ों रुपए जारी किये गए हैं। फ़िरोज़पुर प्रशासन को पंजाब सरकार की तरफ से यह राशि प्राप्त हो चुकी है जोकि रेलवे अथारिटी को रजिस्टर्ड हुए प्रवासियों को टिकट मुहैया करवाने के लिए सीधे तौर पर अदा किये गए हैं ताकि वह मुफ़्त में अपने गृह जिलों को बगैर किसी परेशानी के आराम से जा सकें।
इसी तरह सेहत विभाग की टीमों की तरफ से रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी में सवार होने के लिए आने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई। ज़िला प्रशासन की तरफ से रेल गाड़ी में चढ़ते समय सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए पुख़ता प्रबंध किये गए थे। इसके अलावा सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन की एंट्री पर खाने के पैकेट, पानी की बोतलों, फेस मास्क समेत कई चीजें उपलब्ध करवाई गई। एसडीएम फ़िरोज़पुर श्री अमित गुप्ता, सहायक कमिशनर श्री कंवरजीत सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सैक्रटरी श्री अशोक बहल, कानूनगो राकेश अग्रवाल समेत कई अधिकारी और मुलाजिम मौजूद थे।