वीरेश शांडिल्य का देशभक्ति जज़्बा: हर मोर्चे पर सेना के साथ खड़े होने को तैयार, पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह दें आदेश
चाहें सीमा हो या सड़कों पर आतंकी विरोधी अभियान – वीरेश शांडिल्य हर जगह मौजूद मिलेगा, देश के लिए, जवानों के लिए, तिरंगे के लिए
बलविंदर पाल,पटियाला 10 मई 2025
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सोशल मीडिया पर उठे सवालों को करारा जवाब देते हुए स्पष्ट कहा है कि देशभक्ति केवल बोलने की चीज नहीं, ये मेरे खून में है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंदे मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आदेश दें, तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य हर मोर्चे पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने को तैयार हैं।
वीरेश शांडिल्य बोले देशभक्ति न सिखाई जाती है, न पढ़ाई जाती है। यह मेरे जज़्बात में है। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर देशभक्ति दिखाने की चुनौती दे रहे हैं, वे जान लें कि वीरेश शांडिल्य मैदान में उतरने वाला व्यक्ति है, सिर्फ पोस्ट करने वाला नहीं। जहाँ देश को जरूरत होगी,वहाँ हाज़िर मिलूँगा ।
शांडिल्य ने बताया कि वह पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं। उनकी अगुवाई में देश की पहली आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली गई थी, जिसे हिजबुल मुजाहिद्दीन ने धमकी दी थी, लेकिन डरने के बजाय शांडिल्य और उनका संगठन और मजबूत होकर सामने आया।
वीरेश शांडिल्य ने बताया कि वह अब तक हज़ारों शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को कंधा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मनोबल बढ़ाते हैं, तो कुछ तोड़ते हैं पर उनका ऐसी टिप्पणियों से कभी मनोबल नहीं टूटा और उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखी । शांडिल्य ने कहा अगर वह आतंकवाद के खिलाफ किए कार्यों का रिकार्ड दिखाने पर आयें तो कई दिन देखने में लग जाएँगे ।
वीरेश शांडिल्य ने दो टूक कहा कि देश के लिए लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं होनी चाहिए। अगर ज़रूरत पड़ी तो सीमा पर, मैदान में, किसी भी मोर्चे पर डटकर खड़े होने को तैयार हूँ। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा, देशभक्त तैयार हैं, अब बस सरकार से एक आदेश चाहिए।
वीरेश शांडिल्य ने कहा यह संदेश केवल बयान नहीं, एक चुनौती है उन लोगों को जो देशभक्ति को शब्दों तक सीमित रखना चाहते हैं। चाहें सीमा हो या सड़कों पर आतंकी विरोधी अभियान – वीरेश शांडिल्य हर जगह मौजूद मिलेगा, देश के लिए, जवानों के लिए, तिरंगे के लिए।