सोनी/ बरनाला, 24 अक्टूबर 2022
दीपावली के पावन पर्व पर सोमवार को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां देश-विदेश की साध-संगत से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम मुखातिब हुए और सभी को दीपावली के पर्व की बधाई दी। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से पूज्य गुरु जी ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत से रूबरू होते हुए दीपावली के पावन पर्व पर मानवता भलाई कार्यो में कई नए कार्य शुरू करने का साध-संगत से आह्वान किया। जिस पर साध-संगत ने हाथ खड़े करके इन कार्यो को करने की हामी भरी और प्रण लिया। पूज्य गुरु जी ने सही अर्थो में दीवाली मनाने के बारे में बताते हुए साध-संगत से आह्वान किया कि वे इस दिन को रोड पर बैठे, बस स्टैंड पर बैठे, रेलवे स्टेशन पर बैठे और कही घूमते अपंग, अपाहिज, अंगहीन, बेसहारा का सहारा बनके उसे महीने भर का राशन दे दें। पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमारे हिसाब से इससे अच्छी दीवाली कोई और नहीं हो सकती। पूज्य गुरु जी ने कहा कि इस दिन सभी लोग नए-नए कपड़े पहनते है, इसलिए साध-संगत से आह्वान करते है की सर्दी आने वाली है, जिसमें गरीब बच्चे सर्दी के कारण बीमार पड़ जाते है और इससे कईयों की तो मौत तक हो जाती है। इसलिए इस दिन साध-संगत ऐसे गरीब लोगों और उनके बच्चों को कपड़े पहनाकर आए। इसके अलावा त्योहार के अवसर पर पेड़ जरूर लगाए तथा जो जरूरतमंद है और बीमार पड़े है, उनका इलाज भी साध-संगत जरूर कराए।
गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ भोजन जरूर दें, ताकि उनकी आने वाली संतान सही सलामत पैदा हो। वहीं पूज्य गुरु जी ने दीपावली के पावन पर्व पर कुपोषण के शिकार बच्चों का इलाज कराने और उन्हें खुराक देने का भी आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने कहा कि यह सभी महान कार्य है और जो इन्हें करेंगें उन्हें भगवान जी जरूर खुशियां देंगे। इससे साध-संगत के घरों में खुशियों के और चार-चांद लग जाएंगे। इस दौरान साध-संगत ने हाथ खड़े करके इन सभी कार्यो को करने का भी संकल्प लिया। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आह्वान करते हुए कहा कि वे जो भी त्योहार आएंगे उन पर गरीब लोगों को कपड़े और खाना जरूर पहुंचाएंगे और त्योहार को इस नजरिये से मनाएंगे।