अस्पताल में सभी का हुआ मेडिकल चैकअप, प्रशासन आज कश्मीरियों को करेगा रवाना
ईद से पहले मिली ईद जैसी खुशी
हरिंदर निक्का बरनाला 3 मई 2020
लौकडाउन के दौरान बरनाला में फंसे 60 कश्मीरियों को जिला प्रशासन रविवार को कठुआ केे लिए रवाना करेगा। प्रशासन ने किला मोहल्ला और पत्ती रोड पर रहने वाले कश्मीरियों का सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप भी करवाया । जैसे ही कश्मीरियों को प्रशासन से उन्हेें सकुुुुश्ल घर लौटाने की खबर मिली तो कश्मीरियों के चेहरे खुशी से खिल उठे । सभी कश्मीरी लोग चिकित्सा के लिए चाई-चाई अस्पताल पहुंच गए । प्रशासन ने उन्हें कठुआ सुरक्षित छोड़ने के लिए एक गाडी तैयार की है। इस अवसर पर बोलते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल मंज़ूर अहमद शेख और अन्य लोगों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। उन्होंने बरनाला टूडे का धन्यवाद दिया कि घरों में बंद कश्मीरियों की आवाज सबसे पहले प्रशासन के कानों तक बरनाला टूडे की ओर से पहुंचाई गई । उन्होंने कहा कि अगर बरनाला टूडे उनकी आवाज़ नहीं बनता , तो यह पता नहीं कि उन्हें कितने दिनों तक तालाबंदी के लिए मजबूर होना पडता । याद रहे कि डर और भूख के साये में जी रहे कश्मीरियों के दर्द को बरनाला टूडे द्वारा प्रशासन और सरकार तक पहुंचाया गया था। प्रशासनिक सूत्रों ने कहा कि कश्मीरियों को छोडने के सभी प्रचंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सुबह गाडी को रवाना किया जाएगा।