शांडिल्य बोले – सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर सनातनी आगे आए , देश व धर्म रक्षा सर्वोपरि
वीरेश शांडिल्य को कमेटी ने पगड़ी दोशाला व शिव परिवार की प्रतिमा देकर किया सम्मानित
हरिंदर निक्का, पटियाला ,1 मार्च, 2022
श्री राम नवमी शोभा यात्रा कमेटी राजपुरा की ओर से आज राजपुरा शहर में शोभायात्रा निकाली गई l महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा राजपुरा के मुख्य बाजारों में गई l शोभायात्रा का शुभारम्भ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किया l कमेटी सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य का फूलमालाएं पगड़ी व चुनरी पहनाकर व भगवान शंकर व पार्वती माता व शिव परिवार की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया l शोभायात्रा में मनमोहक विशाल शिवलिंग भी बनाया गया था जो उज्जैन महाकाल मंदिर जैसा दिख रहा था । सभी श्रद्धालुओं ने उसके दर्शन किए ।
वीरेश शांडिल्य ने राजपुरा में निकाली गई शोभायात्रा की सराहना की व आह्वान किया की अब हिन्दुओं को एक होना होगा और उन्होंने कहा चाहे उन्हें व उनके साथियों को खून का कतरा-कतरा कुर्बान करना पड़े पर देश में फिर आतंकवाद व खालिस्तान को पैदा नहीं होने देंगे l वही शोभायात्रा में देशभक्ति गीतों पर भी युवा जमकर झूमे व भारतीय तिरंगा लहराते हुए राजपुरा में शोभायात्रा निकली l शांडिल्य ने आज भगवान शिव से उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शक्ति देने की प्रार्थना की व कहा कि जब भी उनकी मौत आए वह भारत माता की रक्षा व देश की एकता और अखण्डता को बचाते हुए आये । शांडिल्य ने देश की सुख- समृद्धि व सरबत के भले की कामना की और कहा कि भगवान शंकर जल्द कोरोना को खत्म करें व पूरे विश्व में शांति बनी रहे । वही वीरेश शांडिल्य ने कहा भगवान शंकर के बताए रास्ते पर चले भारत की युवा पीढ़ी चले व नशे को समाज से उखाड़ फैंके उन्होंने कहा भोलेनाथ किसी प्रकार का नशा नहीं करते थे l उन्होंने कहा आज समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है की भगवान शिव नशा करते थे इसलिए युवा पीढ़ी उसे प्रसाद कहकर लेती है जो की गलत है युवा पीढ़ी को ऐसी धारणा को खत्म करना होगा l इस मौके पर विनय सचदेवा,पंकज सेतिया,हर्ष सचदेवा,विनोद कुमार, सन्नी,कुलवंत सिंह मानकपुर,वासु रंजन शांडिल्य,शिव रंजन आजाद ,अभिषेक,साहिल, काला,रितेश समेत शोभा यात्रा कमेटी के कई सदस्य भारी तादाद में मौजूद