निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया

Advertisement
Spread information

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया

बरनाला, 23 फरवरी, 2022ः (हरिंदर निक्का)

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

Advertisement

इसी मंतव्य की पूर्ति हेतु आज 23 फरवरी को सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिनका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। बरनाला ब्रांच के संयोजक जीवन गोयल ने बताया कि इसी लड़ी में बरनाला ब्रांच के संत निरंकारी सत्संग भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर और करोना टीकाकरण शिविर, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जहां पर मरीजों की जाँच वहां पर उपस्थित सिविल अस्पताल के आंखों के योग्य डाक्टरों की अध्यक्षता में हुई। जहां पर 100 से भी अधिक मरिजों के नेत्र जांच किए गए और मिशन की ओर से ज़रूरतमंद मरीजों को दवाईयां वहीं दी गई । इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में किया जायेगा। साथ ही 50 से अधिक शहर निवासियों का टीकाकरण किया गया।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से ‘वननेस वन परियोजना’ के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये और साथ ही उनकी देखभाल करने हेतु तीन वर्षो तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया। इसी महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज भिन भिन सथानों पर 50,000 वृक्ष ओर लगाये गए एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जायेगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है। इसी अभियान में बरनाला ब्रांच की और से ठिकरीवाला रोड स्थित पोली क्लिनिक वेट्रिनरी हॉस्पिटल में ये वननेस वन परियोजना चलाई जा रही है।जहां पर मिशन की और से 250 के करीब पौधा रोपण किया गया था जिनकी निरंतर देखभाल की जा रही है। बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में वही आज उसी स्थान की साफ सफाई की गई और साथ में वहीं पौधा रोपण भी किया गया।

संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानव कल्याण की भलाई के लिए बाबा हरदेव सिंह जी का यहीं दृष्टिकोण था कि ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है।’ किन्तु इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थिति के कारण मिशन की ओर से जहां जहां पर संत निरंकारी सत्संग भवन हैं केवल उन्हीं स्थानों पर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही किया गया।

उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमे मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!