पंजाब आकर पंजाबी बोलने को अधिमान दें केजरीवाल और राघव चड्ढा जी

Advertisement
Spread information

पंजाब आकर पंजाबी बोलने को अधिमान दें केजरीवाल और राघव चड्ढा जी

pardeep kasba, sangrur, 01 jan.2022
पंजाबी भाषा और संस्कृति के लिए अथक प्रयास करने वाले पंडित राव धरेनवार ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बेहतर होगा यदि वे पंजाबी वोटरों के समक्ष पंजाबी में ही तकरीर करें। अपने पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर पीजीआई में कार्यरत दक्षिण भारतीय डॉक्टर पंजाबी सीखकर पंजाबी मरीजों के साथ पंजाबी में संवाद कर सकते हैं तो हरियाणा के अरविंद केजरीवाल और पंजाब पृष्ठभूमि से आने वाले राघव चड्ढा अपने सम्बोधन में ऐसा क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने राघव चड्ढा से यह भी पूछा है कि वह एक पंजाबी होने के बावजूद पंजाबी क्यों नहीं बोलते।
उन्होंने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी अध्ययन केंद्र स्थापित करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए दिल्ली सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने यह मांग भी की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले घोषणापत्र में पंजाबी भाषा और पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने की योजनाओं का उल्लेख भी अवश्य होना चाहिए।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को किसी अच्छे शिक्षक से पंजाबी सीखने की सलाह देते हुए गुरमुखी लिपी के पैंतीस अक्षरों के सम्मान स्वरूप उन्हें पैंतीस सौ रुपये का चेक भी भेजा है।
अपने पारंपरिक अंदाज में सिर पर गुरमुखी अक्षरों का बोर्ड उठाकर प्रचार करने वाले पंडितराव धरेनवर ने पटियाला पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि अगर वे पंजाब आकर पंजाबी बोलते हैं, तो यहां आम आदमी पार्टी और भी मजबूत और मकबूल होगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!