आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल केमिकल रिएक्शन का करवाया प्रैक्टिकल

Advertisement
Spread information
  •  आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्राओं को कैेमिस्ट्री विषय मे केमिकल रिएक्शन का करवाया प्रैक्टिकल

    रवी सैन,बरनाला 19 दिसंबर 2021

आर्यभट्ट स्कूल में छात्रों को केमिकल रिएक्शन का प्रैक्टिकल करवाया गया। जिसमें छात्रों ने बेकिंग सोड़े को सिरके के साथ मिलाया और यह उन्होंने एक बोतल में जिसके ऊपर एक गुब्बाराा रखा और जब यह दोनों अर्थात सिरका और बेकिंग सोड़ा मिले तब सोडि़यम ऐसिटेट और कार्बन डाइऑक्साइड बने। कार्बन डाइऑक्साइड से गुब्बारा फूल गया ।यह एक केमिकल रिएक्शन है ।छात्रों ने इस प्रैक्टिकल को बड़ी उत्सुकता से किया। मिसेज रूचिका ने छात्रों को विज्ञान जैसे विषय को प्रैक्टिकल की सहायता से सरल ढंग से समझाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!