आर्यभट्ट स्कूल में एडजेक्टिव की एक्टिविटी करवाई गई

Advertisement
Spread information

आर्यभट्ट स्कूल में एडजेक्टिव की एक्टिविटी करवाई गई


रघवीर हैपी, बरनाला 18 दिसंबर 2021

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल बरनाला में कक्षा चौथी के बच्चों को ग्रामर में एडजेक्टिव की एक्टिविटी करवाई गई है। यह एक्टिविटी अंग्रेजी अध्यापिका श्रीमती ईशु लांबा की देख रेख में करवाई गईबच्चों को एडजेक्टिव में संबंधित प्रोजेक्टर पर दृशयों को दिखाया गयाउन दृश्यों में से बच्चों ने एक्जेक्टिव का अन्वेषण किया व अपनी नोटबुक में लिखाइस एक्टिविटी की विजेता टीम ‘बी ‘अर्थात सेक्शन लिली रही। विद्यार्थियों ने बड़े जोश व उत्साह से इस एक्टिविटी में भाग लिया व अध्यापिका के प्रशनों का उत्तर विस्तार पूर्वक दिया ।प्रिंसिपल श्री शशिकांत मिश्रा
व को आर्डिनेटर जैसमिन पुरी ने बताया कि पाठयक्रम गतिविधियाँ छात्रों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं को विकसित करने में मदद करती है ।वह साथ-साथ बच्चों मे काम को संगठित रूप से करने , कौशल विकसित करने , उनमें सामान्य बनाए रखने की कला सीखते हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!