एडीसी व पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
खाकी वर्दी पहनने वालों का एक नया चेहरा देखने को मिला ;.विजय मारवाड़ी
हमारे संवाददाता, बरनाला
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह प्रमुख विजय मारवाड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी की लड़ाई में आज देशभर में जहां केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार सभी राज्यों की सरकारें लाकॅ डाउन का पालन कर रही हैं। वहीं कुछ राज्यों ने इस भयंकर महामारी से अपने प्रदेशवासियों को बचाने के लिए कर्फ्यू तक लगाया है। मारवाड़ी ने बताया की इस महामारी से लड़ाई में अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी देश भर में भूखे,लाचार व जरूरतमंद लोगों को खाना व राशन पहुंचाने की सेवा कर रहे हैं।वहीं पंजाब के जिला बरनाला में जिला प्रशासन के सहयोग से विहिप द्वारा भूखे व बीमार गोवंश की सेवा और रक्षा की जा रही है।। मारवाड़ी ने बताया कि आज हमें लोगों की सेवा में अपना घर परिवार छोड़कर लगे खाकी वर्दी पहनने वालों का एक नया चेहरा देखने को मिला। उन्होंने बताया की आज बरनाला के एसएसपी ऑफिस में अपनी सेवाएं निभा रहे एक पुलिसकर्मी इकबाल सिंह जी ने मुझे फोन कर एक बीमार गोवंश के बारे में सूचना दी इस पर हम विहिप के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचें और भूख से बीमार होकर तड़प रहे गोवंश को देखा और तुरंत कार्यवाही करते हुए ले के पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ चरणजीत सिंह जी से संपर्क किया गया तो डॉ चरणजीत सिंह व ए डी ए एच डॉ करमजीत सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए व लाचार गोवंश को फर्स्ट ऐड दी। और इलाज के समय सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए सभी ने समाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का विशेष ध्यान रखा। जिला बरनाला के एडीसी डी अरुण जींदल ने भी अपना कर्तव्य निभाते हुए मौके पर पहुंचकर चल रहे बेसहारा गोवंश की रक्षा व इलाज का जायजा लिया। एडीसी श्री अरुण जींदल ने तुरंत बीमार गोवंश को सेवा संभाल के लिए श्री कामधेनु गौशाला हंडिआया में भिजवाने के आदेश दिए। वहीं एडीसी ने कहा कि किसी भी गोवंश को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मारवाड़ी से भी वायदा किया कि किसी भी गौ भक्तों को जो गोवंश की सेवा में हरा चारा देना चाहे वह गो भगत पशुपालन विभाग के कार्यालय में संपर्क कर गौशाला में सेवा दे सकता है। एडीसी ने कहा की गोवंश की सेवा में गौशाला जाने वाले किसी भी गौ भक्तों को रोका नहीं जाएगा। इस पर श्री मारवाड़ी में एडीसी अरुण जींदल एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।