मां काली के जागरण से घर लौट रहे पप्पू नाथ रास्ते में घेर कर की पिटाई बाद में मकान की छत से फेंका
हरिंदर निक्का , बरनाला , 6 अक्तूबर 2021
मंगलवार देर रात मां काली के जागरण से घर वापिस लौट रहे पप्पू नाथ को पहले घेर कर बेरहमी से पीटा गया और फिर मकान की छत से नीचे फेंक कर हत्या कर दी गई । पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी । पुलिस को दिए बयान में कसबा भदौड के नानकसर रोड निवासी भीम नाथ ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे उनके मोहल्ले में मां काली के जागरण के बाद उनका पिता पप्पू नाथ उम्र करीब 55 वर्ष घर जा रहा था। तब रास्ते में हैप्पी नाथ पुत्र गग्गी नाथए अजय नाथ पुत्र ओमी नाथ ने मेरे पिता पप्पू नाथ को रोका और उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मुझे इस बात की सूचना मेरे चचेरे भाई खन्ना नाथ पुत्र निथे नाथ ने दीए फिर मैं दौड़ कर अपने पिता पप्पू नाथ के पास गया तो देखा कि इन दोनों लोगों ने मेरे पिता को सलीम नाथ पुत्र कड़ा नाथ के घर की छत से धक्कास दे दिया। जैसे ही मैंने उन्हें देखा तो वह बोल नहीं रहा था । जब उसने अपने पिता को उठायाए उसकी गर्दन का मनका टूट चुका था। गंभीर हालत में मैं अपने चचेरे भाई खन्ना नाथ को साथ लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भदौड में भर्ती करवाया । इलाज के दौरान डॉक्टर ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया। भीम नाथ ने कहा कि उनके पिता पप्पू नाथ की हत्या शोकी नाथए भगत नाथ और चरनी वासी नानकसर रोड भदौड ने हैप्पी नाथ व अजय नाथ को जानबूझकर षडयंत्र के तहत बुलाया और मिलीभगत से हत्या कर दी।
आखिर क्यों कर दी गई हत्या
अपने पिता पप्पू नाथ की हत्या के पीछे का कारण बताते हुए भीम नाथ ने कहा कि मेरी बहनें रूपी और हीना धनौला में शादीशुदा हैं। कुछ समय पहले हैप्पी नाथ ने दोनों को पीटा था। हमने आरोपी को बहनों की मारपीट के लिए पंचायत में माफी मांगने को कहा था। लेकिन मेरी बहनों की पिटाई के लिए माफी मांगने के बजायए हैप्पी नाथ पुत्र गग्गी नाथए अजय नाथ पुत्र ओमी नाथ वासी अनाज मंडी धनौला ने शोकी नाथ और भगत नाथ पुत्र मलकीत नाथ और चरनी पत्नी जंट नाथ वासी नानकसर रोड भदौड से मिली भुगत से मेरे पिता पप्पू नाथ को घर की छत से धक्का मारकर पीट.पीट कर मार डाला है। डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मृतक के पुत्र भीम नाथ के ब्यामन पर नामजद आरोपी हैप्पी नाथए अजय नाथए शौकी नाथए भगत नाथ और चरनी के खिलाफ भदौड थाने में धारा 302ए 341ए 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की जांच इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह को सौंपी गई है। डीएसपी बराड़ ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।