सरकारी हाई स्कूल बलटाना में पार्षद द्वारा किया गया पौधारोपण
राजेश गर्ग , जीरकपुर, 3 अगस्त 2021
पंजाब सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी स्कूल 2 अगस्त से खोल दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत सरकारी हाई स्कूल बलटाना में भी सभी स्टाफ तथा बच्चों ने स्कूल में अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके वार्ड नंबर 5 बलटाना की पार्षद नेहा शर्मा ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों को करोना से बचने के टिप्स दिए। बच्चों को स्कूल में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी।
इस मौके उन्होंने वातावरण की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल में पौधारोपण भी किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा पार्षद नेहा शर्मा को सम्मानित भी किया गया। इस मौके श्रीमती डिंपल गोयल, मनजीत कौर, नीलम गर्ग, सुनैना, सुषमा, शेफालिका, मंदाकिनी, कंचन, सतविंदर, रश्मि, सिम्मी, प्रमिला आदि उपस्थित थे।