हरप्रीत कौर , संगरूर, 16 मार्च 2021
सरकारी मिडल स्कूल महसमपुर में मुख्य अध्यापक श्री नरिन्दर कुमार के नेतृत्व में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को समर्पित सलोगन लिखने के मुकाबले करवाए गए। इस मौके श्रीमती नवनीत कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की अतुल शहादत के बारे जानकारी देते कहा कि गुरु जी नम्रता और भगतीभाव के प्रेक्षक थे। वह द्रिड़ इच्छा शक्ति के मालिक थे, जिन्होंने मानवता पर हो रहे जुल्म खिलाफ आवाज उठाई और बलि दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीध लेनी चाहिए। सलोगन मुकाबलों में किरनप्रीत कौर आठवीं कक्षा ने पहला, जशनदीप सिंह आठवीं कक्षा ने दूसरा और राजदीप कौर कक्षा आठवीं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्री नरिन्दर कुमार ने मुकाबलो के विजेता विद्यार्थियों को इनाम बांटे। इस मौके बलविन्दर कौर, सिमरनजीत कौर, सत्तपाल और परमवीर सिंह उपस्थित थे।