श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्ष प्रकाश पर्व-विद्यार्थियों के सलोगन मुकाबले करवाए

Advertisement
Spread information

आठवीं कक्षा की छात्रा वीरपाल कौर और मनदीप सिंह ने हासिल किया पहला स्थान


हरप्रीत कौर  , संगरूर, 12 मार्च 2021 
           शिक्षा विभाग द्धारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को समर्पित सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल चैदह और सरकारी हाई स्कूल भूमसी में विद्यार्थियों के सलोगन लिखन मुकाबले करवाए गए।
पिं्रसीपल रोमिल मेहता और निक्खत इकबाल दोनों स्कूल मुखिया ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने समुच्चय मानवता को बचाने के लिए बलि दी थी। उन्होंने कहा कि गुरु जी की गौरवमयी शहादत ने सिर्फ सिक्ख इतिहास को ही नया मौड़ नहीं दिया बल्कि पूरे विश्व को हक, सत्य, इनशाफ लडने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की बलि न केवल समकालीन समाज के लिए बल्कि आने वाली पीढियो के लिए भी प्रेरना स्रोत बनी। उन्होंन कहा कि इसी प्रेरना को अमल के रूप में पेश करने के लिए स्कूल स्तर और विद्यार्थियों के विभिन्न शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं।
           सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल चैदह केे प्रिंसीपल रोमिल मेहता ने बताया कि सलोगन मुकाबाल्यों में आठवीं कक्षा की छात्रा वीरपाल कौर ने पहला नौवीं कक्षा की जरीन अफसा ने दूसरा और ग्यारहवी कक्षा के धरम्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस के इलावा सरकारी हाई स्कूल भूमसी के स्कूल प्रमुख निक्खत इकबाल ने बताया कि सलोगन मुकाबलों में आठवीं कक्षा के मनदीप सिंह ने पहला, नौवीं कक्षा की सुखप्रीत कौर ने दूसरा और नौवीं कक्षा की सुमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों स्कूल में हुए मुकाबलों दौरान ऐक्टिविटी इंचार्ज चिंतवंत सिंह, ब्लाक कोआडीनेटर गोपाल सिंह, गतिविधि इंचार्ज राजदीप कौर समेत स्कूलों का समूह स्टाफ उपस्थित था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!