थाना सिटी से कुछ कदमों की दूरी पर चोर ने दि‍न द‍िहाडे घर में घुस कर लाखों के सोनेे व नकदी पर किया हाथ साफ

Advertisement
Spread information

पुलि‍स की ओर से स्‍कूटी चोरी में पकडे चोर ने थाने से छूटते ही द‍िया वारदात को अंजाम


मनी गर्ग बरनाला 9 अगस्‍त 2020 

        थाना सिटी 1 से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही द‍िन द‍िहाडे एक घर में घुसा चोर लाखों रुपए के गहने व हजारों रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गया। यह वही चोर था, ज‍िसे पुल‍िस ने स्‍कूटी चोरी के एक केस में पकड कर छोड द‍िया था। स्‍कूटी चोरी करने के बावजूद पुल‍िस की तरफ से ब‍िना कानूनी कारवाई के छोड देने से चोर का हौंसलााइस कदर बढा क‍ि थाने से छूटते ही वह नई चोरी की वारदात को अंजाम देने न‍िकल पडा और चोरी कर फरार भी हो गया। शहर के बीच चोरी की इस बडी घटना से हडकंप मच गया। थाना सि‍टी के एसएचओ गुलाब स‍िंंह के नेतरत्‍व में पुल‍िस पार्टी ओर व‍िधायक गुरमीत स‍िंंह मीत हेयर व व‍िश्‍व ह‍िंंदू पर‍िष्‍द के प्रांतीय नेेता व‍िजय मारवाडी सह‍िेेत अन्‍य लोग भी घटनास्‍थल पर पहु्ंच गये।

Advertisement

घर में सो रहा था पर‍िवार

घटना के सबंध में जानकारी देते हुए व‍िश्‍व ह‍िंंदू पर‍िष्‍द के ज‍िला उपाध्‍यक्ष विजय गर्ग निवासी हंडिआया बाजार बरनाला ने बताया कि वह संडे की दोपहर अपने परिवार सहित घर में सोए हुए थे। इसी दरमियान घर में कोई अज्ञात चोर दाखिल हुआ जो घर से लाखों रुपए के सोने के गहने व 20 हजार के करीब की नगदी चुरा कर फरार हो गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ गुलाब सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी ।

वही चोर , ज‍िसे पुलिस को लोगों ने स्कूटी चोरी करतेे पुल‍िस के हवाले क‍िया था ! 
व‍िश्‍व ह‍िंंदू पर‍िष्‍द के प्रांतीय नेेता व‍िजय मारवाडी ने बताया क‍ि लाखों रुपए की चोरी करने वाला व्‍यक्‍त‍ि वही चोर है से खुद लोगों ने स्‍कूटी चोरी करने के आरोप में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज के आधार पर पकड कर पुलिस को द‍िया था। परन्‍तु पुल‍िस ने आनन फानन में ही उसे छोड द‍िया। पुल‍िस की कथ‍ित ऐसी लापरवाही सामने आने से शहर में पुल‍िस की थू थू होने लगी है। मारवाडी ने कहा क‍ि अगर पुल‍िस ने पकडे हुए चोर को ब‍िना कार्रवाई के न छोडा गया होता तो यह बडी चोरी की वारदात न होती। पुल‍िस की ऐसी कार्यप्रणाली संदेह व सवालों के घेरे में आ गई।

किसी भी हालत में चोर को बख्शा नहीं जाएगा -डीएसपी टिवाना

डीएसपी लखबीर सिंह टिवाना का कहना है कि किसी भी हालत में चोर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो जल्द इस चोर को काबू कर लेंगे। उन्‍होंने इसी चोर को अन्‍य  केस में पकड कर छोड देने के बारे ट‍िवाणा ने कहा क‍ि ऐसा कोई मामला उनके ध्‍यान में अभी तक नहीं है, इस के बारे में सबंधेित पुल‍िस से पडताल करेंगे, पडताल के बाद जैसी हालत सामने आई, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।   

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!