सिविल सर्जन ने कहा, 45 मरीज ठीक होकर घर लौटे, आईसोलेशन वार्ड में 17 मरीजों का चल रहा है इलाज
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर, 22 जून-2020
जिले में कोरोना वायरस के 7 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 67 हो गई है। इसमें से कुल 45 मरीज ठीक होकर वापस लौट गए हैं। जबकि कुछ मरीजों का दूसरे जिलों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यह विचार फिरोजपुर के सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कुल 17 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इसके अलावा एक मरीज को होम आईसोलेशन में रखा गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू हो गया है और संबंधित इलाकों को सील करके डोर टू डोर सैंपलिंग मुहिम भी शुरू कर दी गई है। इसी तरह जिले में अब तक कोरोना वायरस के 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 8015 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है, जिसमें से 83 फीसदी के करीब लोगों की सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से लोगों की स्क्रीनिंग की मुहिम भी शुरू कर दी गई है, जिसमें घर-घर जाकर लोगों की सेहत जांच का रिकार्ड एकत्रित किया जा रहा है। इस जांच में जिन लोगों में लक्ष्ण सामने आएंगे, उन्हें अगली कार्रवाई के लिए रैफर किया जाएगा।