745 आशा वर्कर और सेहत महकमे के मुलाजिमों ने शुरू की मुहिम
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर, 22 जून-2020
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से लांच किए गए मिशन फतेह के तहत सेहत विभाग की तरफ से जिले के लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए डोर टू डोर मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत अब तक 31,663 लोगों की स्क्रीनिंग मुकम्मल कर ली गई है। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि जिले के सभी लोगों का सेहत सर्वे शुरू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की टीमों की तरफ से सभी घरों में पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले को इस मुहिम में कवर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 779 आशा वर्कर और सेहत विभाग के मुलाजिम इस मुहिम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों को ट्रेस करने के लिए जिले में 8015 लोगों की टेस्टिंग की गई है, जिसमें से 83 फीसदी से ज्यादा लोगों के सैंपल नैगेटिव आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से कोरोना वायरस की जांच के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।