सेहत के प्रति जागरूकता भविष्य की सुरक्षा:- डॉ अमित तनेजा
परहेज रख कर बचा जा सकता बीमारियों से :- डॉ सौरव जैन
ऋचा नागपाल ,पटियाला 11 दिसंबर 2022
अरूणा मेमोरियल अस्पताल की और से समाज जे प्रति दायित्व निर्वहन करते हुए रजिन्द्रा कालेज में मैडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमे डॉक्टर अमित तनेजा एम डी मेडिसिन व हड्डियों के माहिर डॉक्टर सौरव जैन ने अपनी सेवाएं दी। व सौ से अधिक मरीजो की ब्लड प्रेशर व शुगर जांच की। रजिन्द्रा कालेज में योग करवाने वाले वंदना एन्ड ग्रुप में एकत्रित हुए लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करते हुए अरुणा मेमोरियल हस्तपाल व मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर के डॉक्टर अमित तनेजा ने कहा कि वर्तमान में सेहत के प्रति जागरूकता भविष्य को सुरक्षित करती है। कई बार हम शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते। जिसके कारण ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डियों की परेशानियों से परेशान होना पड़ता है। जिससे बचने के लिए मात्र जागरूकता ही उपाय है। डॉक्टर तनेजा ने बढी उम्र में होने वाली समस्याओं पर भी लोगो को चेतन किया। डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि खान पीन ठीक करके हड्डियों को कमजोर होने से बचाया जा सकता है। स्वस्थ जीवन ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। जिसके लिए अरुणा मेमोरियल अस्पताल की टीमें लगातार लोगो को जागरूक कर रही हैं।