रिचा नागपाल/ पटियाला, 5 नवंबर 2022
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अमृतसर में मारे गये हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा और शांडिल्य ने लिखे पत्र में इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 120-बी में कट्टरपंथी वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह,सूरी के तमाम गनमैनों को गिरफ्तार करना चाहिए । शांडिल्य ने कहा पंजाब सरकार की मंशा पर प्रशन चिन्ह्र लग गया है और सनातन धर्म समाज पंजाब सरकार व पुलिस के खिलाफ हो गई है और सनातन धर्म में रोष है ।
शांडिल्य ने कहा आतंकवादी ताकतें खालिस्तानी ताकते जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक फिर पंजाब की सड़कों को लाल करना चाहते है और हिंदू सिख भाईचारे में आग लगाना चाहते है और फिर 1984 जैसा दौर पंजाब व देश को देना चाहते है जिसकी शुरुआत जरनैल सिंह भिंडरावाला की नकल कर अमृतलाल सिंह कर रहा है । शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले मिडिया में कहा था कि कि अमृतपाल सिंह पंजाब की अमन और शांति में आग लगाना चाहता है इसलिए इसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए और जो भविष्यवाणी उन्होंने की थी वह सुधीर सूरी की हत्या के बाद साबित हो गई । शांडिल्य ने कहा खालिस्तानी समर्थक ने हिंदू नेता अमृतसर निवासी सुधीर सूरी की हत्या कर दी और पूरे पंजाब में फिर आतंकवाद के दौर की नीव रख दी गई ।
शांडिल्य ने कहा सुधीर सूरी की जो हत्या हुई इससे निश्चित तौर पर पंजाब सरकार एवं पुलिस की छवि खराब हुई क्योंकि जिस व्यक्ति ने जेड सुरक्षा घेरे में आकर सुधीर सूरी को डीएसपी रैंक के अधिकारियों से सामने मौत के घाट उतार दिया पंजाब पुलिस ने उसपर एक गोली चलाना भी उचित नही समझा । शांडिल्य ने कहा यह गंभीर एवं जाँच का विषय है । उन्होंने कहा देश व राज्य में जितने लोगो के साथ भी धमकियों के चलते सुरक्षा कर्मी लगाए हुए है वह सुरक्षित नहीं है । सुधीर सूरी की हत्या इसका संकेत है । शांडिल्य ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से सीएम भगवंत मान को मांग की है कि सुधीर सूरी की हत्या की जांच की तुरंत सीबीआई जाँच को करने की सिफारिश गृहमंत्री अमित शाह को करें और जो सुधीर सूरी की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज हुई उसमे अमृतपाल सिंह एवं तमाम सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड किया उन सभी को 120 बी में आरोपी बनाया जाए ।
वीरेश शांडिल्य ने खुलासा किया कि सुधीर सूरी का उनके पास व्ह्ट्सएप पर मेसेज आया कि पुलिस के पास इनपुट है कि उनकी हत्या की जा सकती है पर उसके बावजूद भी सुरक्षा में होते हुए सुधीर सूरी को मार दिया गया । उन्होंने कहा सूरी की हत्या से पंजाब का माहौल खराब होगा और इनपुट के बाद भी पुलिस सूरी को पुलिस बचा नहीं पाई जो पंजाब के हिन्दू नेताओं की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है । उन्होंने कहा हिन्दू-सिख एक ही सिक्के के दो पहलु है पर अमृतपाल सिंह जैसे लोग और अन्य भिंडरावाला समर्थक इस रिश्ते को कमजोर कर रहे है । उन्होंने कहा सूरी का बलिदान खाली नहीं जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हाईकोर्ट भी जाएगा । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें व सुधीर सूरी को आतंकवादी ने बेअंत सिंह मुख्यमंत्री की तरह बम से उड़ाने की धमकी दी थी और कहा था कि शांडिल्य और सूरी तुम्हे जल्द मार देंगे । उन्होंने कहा सूरी की हत्या कर दी गई जिसमे पंजाब पुलिस कुछ नहीं कर सकी और अब आतंकवादी उन्हें अपना निशाना बनायेंगे और खालिस्तान के खिलाफ बोलने वाले नेताओं को भी निशाना बनाया जाएगा पर सरकार व पुलिस ने मरने के लिए हिन्दू नेताओं को छोड़ दिया है