भाजपा सचिव सुखपाल सरां ने प्रधानमंत्री से की मांग बठिंडा में रिहेबिलिटेशन सेंटर की जरूरत
बठिंडा
नशो के खिलाफ पूरे पंजाब में निकली रैली के दौरान बठिंडा के आल इंडिया मैडिकल साइंस इंस्टीट्यूट एम्स से मिली जानकारियों के आधार पर भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने चंडीगढ़ पहुंचे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान बठिंडा के एम्स में रिहेबिलिटेशन सेंटर बनाने की मांग की। जिन्हें प्रधानमंत्री जी ने गौर से सुना। भाजपा नेता सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि देश का भविष्य पंजाब की जवानी आज नशे के दलदल में फंस कर व मेडिकल व अन्य नशो से ग्रसित होकर जीवन लीला समाप्त कर रहें है। जो की चिंता का विषय है।अब 1975 से बदतर हालात हो।रहे हैं। नशे के कारण पंजाब की जवानी बिल्कुल धुंधली पड़ती जा रही है। जिसे निकालने के लिए डॉक्टरों के साथ साथ जन मानस को जागरूक करने व नशा छोड़ने के लिए बढ़िया रिहेबिलिटेशन सेंटर की जरूरत है। एम्स बठिंडा में बढ़िया डाक्टर्स की टीम है। जो कि बठिंडा व आस पास के क्षेत्र के नौजवानों को नशे से निकालने के लिए सार्थक साबित हो सकती है। जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से रिहेबिलिटेशन सेंटर एम्स में देने की मांग की गई है। ताकि पंजाब की जवानी को बचाया जा सके।
भाजपा नेता सुखपाल सिंह सरां ने कहा। कि पिछले 8 सालों में मोदी सरकार में देश के विकास में कई गुना वृद्धि हुई है। मेडिकल लाइन में यहां 70 सालो में सिर्फ 7 एम्स बने थे। वहीं 8 सालों में मोदी सरकार ने 21 एम्स हॉस्पिटल देश को समर्पित किये है। वहीं कैंसर जैसे भयानक बीमारी के इलाज के लिए होमी भाभा हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर व अन्य ऐसे अनेक कालेज देना सरकार की प्राथमिकता है। मोदी जी का मानना है बीमारी आने से पहले बचाव किया जाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए जिसके लिए रिसर्च सेंट्रो के साथ साथ शुद्ध पानी शुद्ध वातावरण के लिए भी केंद्र सरकार कार्य कर रही है।