पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर भगत सिंह को शहीद घोषित करें सीएम भगवंत मान : शांडिल्य
पटियाला ( राजेश गौतम)
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज पटियाला पहुंचे जहां उनका खंडा चौंक पर इंजीनियर अजय थापर ने अपने कार्यालय में स्वागत किया व उन्हे माता की चुनरी देकर सम्मानित किया । यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले खलिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरवाला समर्थक सिमरनजीत मान के खिलाफ 16 जुलाई को उन्होंने एसएसपी मोहाली को मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी जिसपर आज तक एफआईआर नहीं हुई जिसके विरोध में शांडिल्य पटियाला आइजी से मिलने पहुंचे थे ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दिए आइजी को ईमेल द्वारा भेजे ज्ञापन में कहा कि जहां सिमरनजीत मान ने भगत सिंह को आतंकवादी बताकर पंजाब समेत देश की शांति भंग की देश के 132 करोड़ लोगों की भावनाओं का अपमान किया वही आजादी दिलाने वाले शहीद भगत सिंह को आतकवादी बताने वाले सिमरनजीत मान ने देश मे दंगे करवाने की साजिश रची लेकिन एसएसपी मोहाली ने आरोपी के खिलाफ 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जो दुख की बात है । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने आईजी पटियाला को दिए ज्ञापन में कहा कि सिमरनजीत मान ने साजिश के तहत करनाल जिला को चुन कर यहां मीडिया में भगत सिंह को आतकवादी बताया क्योंकि इस जिला में खलिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरवाला के समर्थक हैं और करनाल से पूरे देश में माहौल खराब करने की साजिश व अंतरिम सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश खलिस्तानी सिमरनजीत मान ने रची ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि आज भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री है जो शहीदों की सोच पर पहरा देते है पर उनकी शिकायत पर मान पर मामला दर्ज ना हुआ जो न्यायसंगत नहीं है । जबकि उन्होंने भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में सीएम पंजाब की शपथ ली थी और सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह की फोटो लगाने के आदेश दिए उसी भगत सिंह को आतकवादी बताने वाले सिमरनजीत मान जो भगवंत मान के गृह जिला के सांसद हैं आज तक गिरफ्तार नही किया उन्होंने कहा उनका संगठन मिट जाएगा पर सिमरनजीत मान जब तक जेल नही जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा और शांडिल्य ने मांग उठाई की पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर भगवंत मान को भगत सिंह को शहीद घोषित कर प्रस्ताव पारित करना चाहिए और उन्होंने कहा अगर 48 घंटे में सिमरनजीत मान पर मामला दर्ज ना हुआ और विधानसभा में प्रस्ताव पारित न हुआ तो वह सीएम पंजाब के निवास के बाहर फ्रंट के सैंकड़ों सदस्यों के साथ धरना देंगे ।