आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी दिवस पर करवाया शब्द गान
अशोक वरमा,बरनाला, 26 दिसंबर 2021
आर्यभट्ट स्कूल में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शब्द गान करवाया गया। इसमें कक्षा सातवीं की जसकीरत कौर और कक्षा छठी की जसनूर कौर,पुष्पिंदर कौर और प्रभनूर ने भाग लिया। यह शब्द गायन छात्रों ने अपनी अध्यापिका जसमीत कौर की देखरेख में किया। स्कूल के छात्रों ने गुरुजी की शहादत को नमन किया। बच्चों ने उनके शब्दों के माध्यम से बताया कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह,जोरावर सिंह,फतेह सिंह और माता गुजरी ने अपना बलिदान दिया। देश और धर्म की रक्षा में गुरु गोविंद सिंह जी का सार परिवार शहीद कर दिया गया। प्रिंसिपल श्री शशिकांत मिश्रा जी ने कहा कि हमें हमेशा सिक्खों की शहादत को याद रखना चाहिए।