गायक गुरदास मान के पक्ष में उतरे एटीएफआई प्रमुख व श्री हिन्दू तख्त प्रचारक वीरेश शांडिल्य

Advertisement
Spread information

गायक गुरदास मान के पक्ष में उतरे एटीएफआई प्रमुख व श्री हिन्दू तख्त प्रचारक वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य बोले : रोड़ जाम व प्रदर्शन कर पुलिस व अदालत पर दवाब बनाना न्यायसंगत नही 

साजिश के तहत हिन्दू-सिख भाईचारे को किया जा रहा पंजाब में खंडित : शांडिल्य


Balwinderpal, पटियाला : 8 sept. 2021
      एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य आज सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान के पक्ष में उतरे और उनके खिलाफ जालंधर में दर्ज हुए धार्मिक भावनाएँ भड़काने के मामले में उनकी जमानत रद्द होने पर शांडिल्य ने एतराज जताया । शांडिल्य ने कहा गुरदास मान ने हमेशा मर्यादा में रहकर युवाओ को संदेश देने का व पंजाबियत को बचाने का काम किया । वीरेश शांडिल्य ने कहा गुरदास मान के विरोध में नेशनल हाईवे जाम कर पुलिस व न्यायपालिका पर दवाब बनाया जिसके बाद गुरदास मान पर तो मामला दर्ज हो गया पर हाईवे जाम करने वालों पर कोई मामला दर्ज नही किया ।
जबकि सुप्रीम कोर्ट के रोड़ जाम करने पर साफ-साफ मामला दर्ज करने के आदेश है । शांडिल्य ने कहा अगर गुरदास मान से गलती हो भी गई तो उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी । शांडिल्य ने कहा श्री अकाल तख्त मान को कुछ भी सजा देती पर किसी कीमत पर साजिश के तहत हिन्दू-सिख को लड़वाने का काम नही करने दिया जाएगा ।
शांडिल्य ने कहा अदालत के बाहर सिख जत्थेबंदियों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद अदालत ने गुरदास मान की माफी के बाद भी उनकी जमानत रद्द कर दी । शांडिल्य ने कहा वह गुरदास मान के समर्थन में हाँ का नारा मारते है । उन्होंने कहा चंद लोगो के एकत्रित होने पर दवाब में आकर मामला दर्ज करना या कोई फैंसला लेना न्यायसंगत नही है । शांडिल्य ने कहा प्रदर्शन कर दवाब बनाना अराजकता फैलाने जैसा है । उन्होंने कहा इस अराजकता को रोकने के लिए सभी धर्मो को आगे आना होगा । शांडिल्य ने कहा गुरदास मान सभी धर्मों का सम्मान करते है ।
एटीएफआई प्रमुख एवं श्री हिन्दू तख्त प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा सिख संगठनो ने रामा मंडी नेशनल हाईवे का घेराव किया उनके खिलाफ आवाजाही रोकने पर मामला दर्ज क्यो नही हुआ । उन्होंने कहा इस बारे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान लें । उन्होंने कहा सिख जत्थेबंदियों के प्रदर्शन से कही न कही अदालत की कार्रवाई पर प्रभाव पड़ा । शांडिल्य ने कहा मान ने माफी मांग ली उसके बावजूद भी सिख समुदाय ने इस मामले को टूल दिया ।
उन्होंने कहा अगर घर का कोई सदस्य गलती करें तो उसे भी तो परिवार में माफ किया जाता है । उन्होंने का कहा गुरदास मान भी पंजाब का हिस्सा है । शांडिल्य ने कहा यह दवाब की राजनीति है जिसपर सरकार व हाईकोर्ट कार्रवाई करें । शांडिल्य ने कहा गुरदास मान को श्री अकाल तख्त कोई भी सजा दें पर इस मुद्दे पर राजनीति व धरने-प्रदर्शन नही होने चाहिए व माहौल खराब करने की साजिश इस मामले में कई गयी है । वहीं शांडिल्य ने कहा किसी के दवाब या प्रभाव में आकर सरकार किसी पर भी मुकदमा दर्ज न करें नही तो यह प्रथा बन जाएगी । वही शांडिल्य ने कहा गुरदास मान को जहां भी कानूनी जरूरत चाहिए तो वह उनके साथ है ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!