551वें गुरुनानक प्रकाशोत्सव पर पीएम मोदी लें कृषि बिल निरस्त करने का फैंसला : वीरेश शांडिल्य

Advertisement
Spread information

किसान बिल निरस्त होने के बाद कट्टरपंथियों का इलाज करेगा श्री हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया : वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य बोले : अगर पीएम मोदी ने कृषि बिल निरस्त किया तो उनका कद सरदार पटेल व छोटूराम से बड़ा हो जाएगा

शांडिल्य बोले : मोदी भारत माता के सपूत , फ्रंट व तख्त नही चाहता मोदी की छवि कमजोर हो 

खट्टर किसानों से माफी मांगें, सीएम कैप्टन अमरिंदर के इस बयान का शांडिल्य ने किया समर्थन


राजेश गोतम पटियाला : 30 नवंबर 2020
            एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य आज श्री काली माता मंदिर पटियाला पहुंचे । यहां पहुंचने पर उनका हिन्दू तख्त के सैंकड़ों सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए शांडिल्य ने किसान आंदोलन को लेकर खुलकर अपनी बात रखी । शांडिल्य ने कहा श्री हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूर्ण रूप से किसान आंदोलन का समर्थन करता है । वही उन्होंने कहा 551वें गुरु नानक प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि बिल को निरस्त कर धरतीपुत्रों को राहत दें । शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी इस मामले में खुद हस्तक्षेप करें व उन्हें खुद किसानों के बीच जाकर उनकी मांगों को सुनकर उनकी मांगों को मानना चाहिए और उन्होंने इज्जत से उनके घरों तक वापिस पुलिस के काफिले के साथ भेजना चाहिए । उन्होंने कहा अगर मोदी ऐसा करते है तो उनका सरदार।पटेल व सर छोटूराम से भी बड़ा कद देश मे हो जाएगा ।
              शांडिल्य ने कहा खेत मे किसान और सीमा पर जवान इससे बढ़कर कुछ नहीं है । शांडिल्य यहीं नही रुके उन्होंने कहा मोदी लोकप्रिय प्रधानमंत्री है और उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व मे सवर्ण अक्षरों में लिखा है इसलिए वह किसान बिल रदद् न करने की जिद्द न पकड़े और लाखों किसानों के हितके फैंसला लें । शांडिल्य ने कहा मोदी किसानों की मांगें मानते हुए अपने वजूद को बढ़ाए । शांडिल्य ने कहा मोदी भारत माता के सपूत है और श्री राम मंदिर निर्माण कर व धारा 370 का खात्मा कर मोदी ने विश्व मे अपना परचम लहराया है इसलिए मोदी इस बिल के कारण अपनी छवि खराब न होने दें । शांडिल्य ने कहा एटीएफआई व हिन्दू तख्त नही चाहता कि मोदी की छवि देश मे कमजोर हों । उन्होंने कहा पीएम मोदी की इस देश को जरूरत है उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुर बनने की ओर अग्रसर है । शांडिल्य ने कहा 32 वर्ष पहले भी किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए थे उस समय राजीव गांधी को किसानों के समक्ष झुकना पड़ा था इसलिए मोदी किसान के हित में बिना देर किए निर्णय लें ।
            शांडिल्य ने किसानों की तारीफ भी की जो उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलने का फैंसला किया जो सराहनीय है । शांडिल्य ने कहा किसान कभी खालिस्तानी सोच नही हो सकता वह तो देश का अन्नदाता है जो देश को पाल रहा है । उन्होंने कहा आईबी व अन्य एजेंसियां किसान आंदोलन की आड़ में कोई शरारती तत्व माहौल।खराब न करें इसपर नजर रखें । वही शांडिल्य ने किसान आंदोलन व खालिस्तान कनेक्शन पर बात करते हुए कहा कि जो किसान आंदोलन की आड़ कुछ शरारती तत्व अपना हित साध रहे है और खालिस्तान व जरनैल सिंह भिंडरावाला की बात कर रहे है ऐसे कट्टरपंथियों के इलाज के लिए श्री हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बैठा है । उन्होंने कहा खालिस्तान व भिंडरावाला का नाम लेकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश को एटीएफआई व हिन्दू तख्त कामयाब नही होने देगा । शांडिल्य ने कहा खालिस्तान न पहले कभी बना है और न ही कभी बनेगा इसलिए इस व्यर्थहीन बातों पर फ्रंट व तख्त गौर नही देता । अभी तो किसान बिल निरस्त करवाना एटीएफआई व हिन्दू तख्त के मुख्य लक्ष्य है ।
              शांडिल्य ने कहा जो कट्टरपंथी किसान आंदोलन की आड़ में मोदी को इंदिरा गांधी की तरह मारने की बाते कर रहे है व खालिस्तान जिंदाबाद व भिंडरावाला की बाते कर रहे है उनकी तमाम सूचना फ्रंट व तख्त तक पहुंच गई है समय आने पर कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करवाई जाएगी । शांडिल्य ने कहा कोई आंदोलन होता है तो ये कट्टरपंथी जाग जाते है उन्होंने कहा कट्टरपंथी सरकार को डरा रहे है पर यह उनकी गलतफहमी है । वही शांडिल्य ने कहा जो कट्टर पंथी भारत माता की जय बोलने का विरोध कर रहे है वह भारत नही पाकिस्तान में जाये । उन्होंने कहा आने वाले समय मे इन देशविरोधी ताकतों को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व हिन्दू तख्त मुहंतोड़ जवाब देगा । शांडिल्य ने कहा समय-समय पर शरारती तत्वों का इलाज फ्रंट व तख्त करता आया है और आगे में करता रहेगा । 
              वही शांडिल्य ने देश के 132 करोड़ जनता से अपील की है कि किसानों के समर्थन पर हर घर की छत पर किसानों का झंडा लगाकर व मैं किसान का समर्थन करता हूँ कि तख्ती लगाकर उनका समर्थन करें ताकि देश की सरकार को यह संदेश जाए कि देश की जनता अन्नदाताओं के साथ खड़ी है और मांग का समर्थन करती है ताकि मोदी सरकार तक यह बात पहुँच सकें ।
             वही शांडिल्य ने कहा जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांगने की बात कहीं है वह कैप्टन के इस बयान का समर्थन करते है और सीएम खट्टर से वह भी मांग करते है किसानों से माफी मांगकर खट्टर अपना बड़प्पन दिखाए क्योंकि किसान देश की आन-बान-शान है और उनपर ठंड में पानी की बौछारे करना व लाठीचार्ज करना गलत है । उन्होंने कहा अमरिंदर सिंह बेहद वरिष्ठ राजनेता है इसलिए खट्टर उनके बयान पर चिंतन करें । इस मौके पर हिन्दू तख्त के वरिष्ठ।प्रचारक राजेश केहर,स्वतंत्र राज पासी, विनती गिरी,नन्नी,कपिल समेत श्री हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के कई सदस्य मौजूद थे ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!