साप्ताहिक फेसबुक वार्ता के जरिए लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की
कहा, जिले में 2 में से 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नैगेटिव, 1552 मरीज ठीक होकर घर लौटे
लोगों को कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखने पर किसी भी सरकारी सेहत केंद्र में जाकर निशुल्क टेस्टिंग करवाने की अपील
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर, 2 सितंबर-2020
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर गुरपाल सिंह चाहल ने जिले के लोगों से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग और इलाज को लेकर किए जा रहे भ्रामक प्रचार के खिलाफ सजग रहने की अपील की है, साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बुधवार को साप्ताहिक फेसबुक वार्ता के दौरान लोगों से मुखातिब होते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए गलत प्रचार कर रहे हैं, जिससे लोगों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। लोगों में यह भय फैलाया जा रहा है कि लोगों को जबरदस्ती अस्पतालों में दाखिल किया जा रहा है और मृतक मरीजों के अंग निकाल लिए जाते हैं जोकि सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने के बाद किसी को भी जबरदस्ती दाखिल नहीं किया जाता बल्कि मरीजों को होम आइसोलेशन में घर पर रखा जाता है। इस गलत प्रचार की वजह से लोग इस लड़ाई में खुलकर आगे आने, टेस्ट करवाने और इलाज करवाने की बजाय पीछे हट रहे हैं, जोकि हमें इस लड़ाई में पछाड़ सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों के जाल में न फंसे और कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाएं और इलाज करवाएं ताकि वह ठीक हो सकें। उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से इस तरह के मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और जिला प्रशासन की तरफ से इस जंग को जीतने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि लोगों के सहयोग के बगैर इस जंग को जीतना मुश्किल है, इसलिए लोगों को आगे आकर सरकार व प्रशासन का इस लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को तेज करते हुए टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी की गई है। अब तक कुल 32,641 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 29646 लोगों को रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि अब तक 2102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अब तक जिले मे कुल 1553 मरीज इस वायरस से बिल्कुल तंदरुस्त हो चुके हैं जबकि 506 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को कुल 60 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले मे कोरोना वायरस को लेकर हॉटसपॉट इलाकों के तौर पर 65 क्षेत्रों की पहचान की गई है और इस वक्त जिले में कोई भी कंटेनमेंट या माइक्रोकंटेनमेंट जोन नहीं है। जिले में कुल 44 कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में कोरोना वायरस के इलाज के लिए उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कुल 228 बैडों की व्यवस्था की गई है जबकि प्राइवेट सेंटर्स में कुल 110 बैडों की व्यवस्था है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की तरफ से बताई गई छोटी-छोटी सावधानियों जैसे कि बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना का पालन करें क्योंकि ऐसा करके हम वायरस के प्रसार को रोक सकते हैं। इसके अलावा किसी को भी अगर खुद में या अपने दोस्त-रिश्तेदार या फिर पारिवारिक सदस्य में कोरोना वायरस के लक्ष्ण नजर आते हैं तो बिना किस विलंब नजदीकी सरकारी सेहत केंद्र पहुंचकर अपनी जांच करवाएं जोकि लोगों को निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है। जरूरत महसूस होने पर लोग सरकार की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन करके डॉक्टरी सलाह भी हासिल कर सकते हैं।