शहर के एक युवा वकील ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके मांगी थी मदद, एसएसपी ने युवक की मदद करने के लिए डीएसपी की लगाई ड्यूटी
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर, 23 जून 2020
रविवार रात को नाइट कर्फ्यू के बीच अपनी मंगेतर का जन्मदिन मनाने निकले वकील जोनी गुप्ता के लिए फिरोजपुर पुलिस मसीहा बनकर सामने आई क्योंकि डीएसपी कृष्ण कुमार खुद युवक को लेकर उसकी मंगेतर के घर पहुंचे और परिवार समेत बर्थडे सेलिब्रेट करवाया।
डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम पर वकील जोनी गुप्ता ने सूचना दी थी कि उसके मंगेतर का बर्थडे है और वह केक लेकर उसके घर जा रहा है लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से पुलिस ने उसे रोक लिया है। युवक ने पुलिस मदद मांगी। मामला फिरोजपुर के एसएसपी श्री भूपिंदर सिंह की जानकारी में पहुंचा, जिन्होंने तत्काल डीएसपी कृष्ण कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप करके युवक की मदद के लिए कहा। डीएसपी मौके पर पहुंचे और सारी बात समझी। इसके बाद वह लड़की के घर पहुंचे और उसके मंगेतर व बर्थडे की जानकारी को वेरिफाई किया। वेरिफाई करने के बाद वह लड़के को लेकर उसके मंगेतर का घर पहुंचे, जहां पूरे परिवार की मौजूदगी में बर्थ डे मनाया। इस सरप्राइज बर्थडे पर लड़की के परिवार की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। डीएसपी कृष्ण कुमार ने न सिर्फ बर्थ डे मनाने निकले युवक की मदद की ब्लकि उसकी मंगेतर प्रियंका जायसवाल को शगुन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह खुशी का मौका है और उन्हें भी दोनों परिवारों की मदद करके उतनी ही खुशी मिल रही है। फिरोजपुर पुलिस की इस मदद के लिए दोनों परिवारों ने एसएसपी श्री भूपिंदर सिंह और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।