हर महीने दो लाख रुपए तक बिजली के बिल की होगी बचत, विद्यार्थियों के कल्याण पर खर्च होगी राशि-विधायक पिंकी
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर, 23 जून 2020
वित्त विभाग की तरफ से फिरोजपुर के देव समाज कॉलेज फॉर वूमन में सोलर सिस्टम लगाने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर कर ली गई है, जिससे जल्द ही कॉलेज कैंपस में सोलर सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ये जानकारी फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज लगभग सौ साल पुराना है। बंटवारे से पहले लाहौर से छात्र इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आया करते थे और यह कॉलेज फिरोजपुर की शान है। उस जमाने में दिल्ली तक कोई दूसरा कॉलेज नहीं हुआ करता था। जम्मू-कश्मीर से भी छात्र यहां पढ़ाई के लिए आया करते थे।
विधायक ने कहा कि इस कॉलेज में बिजली का बिल ज्यादा आता था, जिसके लिए प्रदेश सरकार के जरिए इस कॉलेज को सोलर सिस्टम लगाने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट दिलाई गई है। इस सिस्टम के लगने से कॉलेज को हर महीने दो लाख रुपए तक बिजली बिल की बचत होगी और इस पैसे से कॉलेज मैनेजमेंट कॉलेज में अन्य सुविधाओं के विस्तार में खर्च कर सकती है। इस सिस्टम से कॉलेज बिजली आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। जल्द ही कॉलेज को यह चैक सौंप दिया जाएगा। यह ग्रांट लघु बचत योजनाओं की अवार्ड मनी स्कीम के तहत मुहैया करवाई जाएगी और वित्त विभाग ने इसकी अप्रूवल जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से फिरोजपुर के कई होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजपुर का नाम रोशन किया है।
विधायक पिंकी ने कहा कि बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट होने के बावजूद फिरोजपुर शहर में कई डवलपमेंट प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। यहां शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं, शिक्षा सुविधाएं व मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही फिरोजपुर शहर राज्य के अग्रणी शहरों में शुमार होगा।