ट्राईडेंट ग्रुप ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

Advertisement
Spread information

रघवीर हैप्पी, बरनाला 15 जुलाई 2022

   ट्राईडेंट ग्रुप के तक्षशिला लर्निंग एंड डेवेलपमेंट सेंटर में पदमश्री डॉ राजिंदर गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे युवाओं द्वारा *विश्व युवा कौशल दिवस* मनाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इसमे विभिन्न कौशल एवम खेलकूद प्रतियोगितायों का अयोजन् किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आई. ऐ. एस. श्री गुरलव्लीन सिंह सिद्धू, पी. एस. डी. एम. टीम के सद्स्य कवल्दीप् वर्मा, गौरव कुमार, नेहा, तक्षशिला योजनाओं के अध्यक्ष श्री गौरव मोदी, एव HR विभाग के अधिकारी  उपस्तिथ रहे । मुख्य अतिथि द्वारा परीक्षाथियो को इस् दिन् का महत्व समझाया गया तथा कौशल के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा की प्रोजेक्ट तो पंजाब कई चल रहे है परन्तु सही मायनो में प्रोजेक्ट ट्राइडेंट तक्षशिला मे चलाया जा रहा है क्यो कि यहां ट्रेनिंग करने के बाद सैकडो ग्रामीण नौजवान ने स्किल्स हासिल करके सफलता के साथ् नौकरी प्राप्त करके अपने  परिवार एव समाज को आगे बढाने में अपना योगदान दे रहे है, ट्राइडेंट महिलाओं के उत्थान, ग्रामीण युवाओं के कौशल वर्धन एवम वातावरण सुधार के लिए प्रयासरत रहेगी। अंत मे उन्होंने मशहूर शायर इक़्बाल् साहब की इन् लाइनों के साथ माहौल को पूरा जोशीला कर दिया।
*”खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है”*
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!