आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
रवि सैन,बरनाला 22 दिसंबर 2021
आर्यभट्ट स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया । इस दौरान कक्षा आठवीं कक्षा के गुणग्य मिश्रा ने भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जीवनी के बारे में बताया । 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विशव के सबसे ब्रेनी लोगों में उन्होंने अपनी जगह बनाई और गणित के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया। यह दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों को उनके जीवन में जीवन से प्रेरित करना है। गणित जैसे विषय के प्रति छात्रों के मन में रुचि पैदा हो और उनका डर दूर हो ।इस प्रकार मिसेज मोनिका जिंदल ने छात्रोंं को गणित विशेषण श्री निवास रामानुजन ने जीवन से छात्रों को प्रेरित किया