45 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 40 फुट चौड़ी आरफिके-फिरोजपुर रोड, बहादुरवाले से फाजिल्का रोड पर बनेगा बाईपासः पिंकी

Advertisement
Spread information

सरकार ने 52.70 करोड़ रुपए की लागत के दो बड़े रोड प्रोजेक्ट अप्रूव किए, अगले दो महीने में शुरू होगा काम

शहर के युवाओं के सुझाव पर ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए सड़क की चौड़ाई डबल करने और बाईपास निकालने का प्रोजेक्ट हुआ तैयार


फिरोजपुर, 26 जुलाई 2020 
                प्रदेश सरकार की तरफ से 52.70 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर के लिए दो बड़े रोड प्रोजेक्ट अप्रूव किए गए हैं, जिन पर अगले दो महीने में काम शुरू हो जाएगा। पहला प्रोजेक्ट 45 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होगा, जिसके तहत आरिफके से फिरोजपुर तक की सड़क को बनाया जाएगा। ये जानकारी फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ युवाओं के सुझाव मिलने के बाद ट्रैफिक लोड कम करने के लिए इस बार इस सड़क की चौड़ाई 18 फुट से बढ़ाकर 40 फुट के करीब कर दी गई है और इसके बनने के बाद मल्लांवाला से आने-जाने वाले ट्रैफिक को काफी आसानी होगी।
                    उन्होंने कहा कि इसके अलावा फिरोजपुर शहर में 7.70 करोड़ रुपए की लागत से एक अन्य रोड प्रोजेक्ट पास हुआ है, जोकि सोडेवाले से लेकर शेरशाहवाली चौक तक जाएगा और आर्मी एरिया कवर करेगा। इन दोनों सड़कों के बनने से शहर की तरफ से आने जाने वाले लोगों और शहर से होते हुए मल्लांवाला जाने वालों को काफी आसानी होगी और ट्रैफिक की स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा एक अन्य प्रोजेकट भी तैयार किया गया है, जिसके तहत बहादुरवाले से एक बाईपास निकाला जाएगा, जोकि शहर के बाहर से होते हुए मुक्तसर-फाजिल्का रोड को टच करेगा। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की मेंटिनेंस का काम भी नेशनल हाईवे के अधीन होगा, जिससे सड़कों की गुणवत्ता बढ़िया रहेगी और उनकी देखरेख का खर्च भी कम होगा।
                विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि शहर की यंग ब्रिगेड जिसमें विकास गुप्ता, तंजीत बेदी, विपुल नारंग, मितुल भंडारी, करन पुग्गल, विपन, अरुण शर्मा, रिशी शर्मा इत्यादि शामिल हैं, ने शहर में ट्रैफिक के लोड कम करने के लिए ये सुझाव दिए थे, जिसके तहत ये प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन युवाओं की सक्रिय भागीदारी और सुझावों की बदौलत ही इतना बड़ा कदम उठाया गया है, उन्होंने दूसरे युवाओं से भी शहर के  लिए इसी तरह आगे आकर कार्य करने की अपील की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!