प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर नया इतिहास रचा- धीरज दद्दाहुर
अजीत सिंंह कल्सी बरनाला 17 मई 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज देकर एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की है इस पर आभार प्रकट करते हुए भाजपा के प्रांतीय नेता धीरज कुमार दद्दाहुर ने कहा कि इस पैकेज से देश के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी जिससे देश का किसान ,मजदूर ,व्यापारी, इंडस्ट्री लिस्ट और देश का हर एक नागरिक इस पैकेज का लाभ उठा सकेगा दद्दाहुर ने बताया कि आज विश्व में क्रोना वायरस ने यहां पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है वही हमारे देश मैं 130 करोड़ की आबादी होते हुए भी श्री मोदी जी ने लाँक डाउन करके देश के नागरिकों को इस महामारी से बचाया है और लॉक डाउन से हो रहे नुकसान को देखते हुए 20 लाख करोड़ का पैकेज देश के लोगों को दिया है उन्होंने कहा कि यहां हॉस्पिटल मे वेल्टीनेटरो की कमी को पूरा करते हुए देश में 5 लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और बड़ी मात्रा में आईसीयू सैनटर तैयार करके देश की जनता को बहुत ही बड़ी मेडिकल फैसिलिटी प्रधान की है इसके इलावा विश्व के बड़े देशों को दवाइयां सप्लाई करके पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है दूसरी तरफ पंजाब सरकार की बात करते हुए धीरज दद्दाहुर ने कहा कि साल 2019 पैडी सीजन की आडतियो की दामी और मजदूरी का 131 करोड रूपया सरकार ने अभी तक नहीं दिया जो पहल के आधार पर देना चाहिए क्योंकि इस समय सरकारें सभी नागरिकों को एक तरफ सहायता कर रही है मगर दूसरी तरफ आरतीयों का पिछले साल का बकाया पंजाब सरकार नहीं दे रही पिछले समय से आरतियां एसोसिएशन पंजाब की ओर से कई बार सरकार को लिखती पत्र भी दे चुके हैं मगर पंजाब सरकार ने अभी तक आरतीयों का बकाया नहीं दिया हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि इस संकट की घड़ी में भारतीयों का बकाया तुरंत जारी किया जाए