सांसद परनीत कौर ने केंद्रीय सड़क पर‍िवहन व हाईवे मंत्री को पत्र लिख शुतराणा में इंटर चेंज जंक्शन बनाने की मांग

Advertisement
Spread information

इंटर चेंज जक्शन संगरूर-पातड़ा-खनौरी रोड के आसपास के एतिहासिक स्थानों से जोडने के लिए लाभदायक


राजेश गौतम / लोकेश कौशल पटियाला 18 अगस्त2020 

                पटियाला से लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने नई दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे के संगरूर-पातड़ा-खनौरी के आस-पास के एतिहासिक स्थानों को मुख्य रखते हुए पटियाला जिले में शुतराणा के पास इंटर चेंज जंक्शन बनने की मांग की है।

Advertisement

               केंद्रीय सड़क प्रवहन व हाईवे मंत्री श्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि शुतराणा के पास आम लोग और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ने का रस्ता बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस रूट पर स्थित पंजाब और हरियाणा के चार जिले पटियाला, संगरूर, जींद और कैथल के बहुत से एतिहासिक महत्व वाले स्थानों को इस स्लिप वे द्वारा एक्सप्रेस वे से पहुंचना बेहद सुविधाजनक हो जाएगा।

                 पंजाब और हरियाणा सीमा पर नैशनल हाईवे एन.एन 71 पर इस इंटर चेंज जक्शन की महत्वता पर जोर देते हुए सांसद परनीत कौर ने कहा कि इसके बनने से श्री गुरू तेग बहादुर जी के साथ संबंधित एतिहासिक गुरूद्वारा, श्री कपिल मुनि जी से संबंधित स्थान और पहेवा में स्थित एतिहासिक स्थानों पर जाने का रास्ता एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। इन एतिहासिक स्थानों जिनके बारे उन्हें मांग पत्र देने आए शुतराणा के निवासियों ने जिक्र करते हुए बताया है गुलजारपुरा ठरुआ में स्थित गुरू तेग बहादुर जी से संबंधित गुरूद्वारा श्री बैहर साहिब, गुरुद्वारा श्री धमतार साहिब हरियाणा, गुरुद्वारा श्री नीम साहिब कैथल और श्री कपिल मुनि जी से संबंधित तीर्थ स्थान श्री बिंदुसार तीर्थ, हंसडैहर और सरसवती तीर्थ बैहर साहिब और महान तीर्थ स्थान पिहौवा को जाने के लिए एक ही स्लिप वे बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

               सांसद श्रीमति परनीत कौर ने उक्त जानकारी के साथ श्री गडकरी को लिखी चिट्ठी में उम्मीद प्रकट की है कि वह इस जंक्शन द्वारा सिख और हिंदु धर्म से संबंधित तीर्थों के भक्तों को बड़ी राहत प्रदान करेंगे ताकि वह एक्सप्रेस-वे पर चलते हुए शुतराणा के पास संभावित जंक्शन द्वारा अपने-अपने एतिहासिक और पवित्र तीर्थों के दर्शनों में कोई असुविधा महसूस न करें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!