हरियाणा के विभिन्न जिलों में खेतीबाड़ी से संबंधित कामकाज के लिए गए थे सभी लोग शनिवार रात को लौटे वापिस
बिटटू जलालाबादी फिरोजपुर 26 अप्रैल 2020
जिला प्रशासन ने हरियाणा से लौटे सभी 20 लोगों को शनिवार रात करीब 2 बजे मुदकी टोल प्लाजा पर रिसीव किया, जोकि लॉकडाउन की वजह से कई दिनों से हरियाणा में फंसे हुए थे। नायब तहसीलदार सुखचरण सिंह चन्नी व अन्य अधिकारियों ने इन सभी लोगों को फिरोजपुर जिले में पहुंचने पर रिसीव किया। विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर सरदार कुलवंत सिंह ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में फंसे इन सभी 20 लोगों को वापस लाने के लिए सरकार की तरफ से स्पेशल बसें तैनात की गई थी, जोकि इन सभी लोगों को लेकर शनिवार रात को फिरोजपुर पहुंची। सेहत विभाग के अधिकारियों की तरफ से सबसे पहले इन सभी 20 लोगों का मेडीकल चैकअप किया गया और कोरोना वायरस से संबंधित टेस्ट के लिए उनके स्वैब सैंपल लिए गए। इसके बाद इन सभी लोगों को फिरोजपुर के विभिन्न गांवों में स्थित उनके घरों तक पहुंचाने के लिए खास बसों का इंतजाम किया गया।
इन सभी लोगों को घरों पर अगले 14 दिन के लिए क्वारनटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों का वापस लौटने के बाद सरकार की तरफ से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अपने घरों में 14 दिन के अनिवार्य क्वारनटाईन का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों में फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है, जिसके तहत महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य राज्यों से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए स्पेशल बसें तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से दूसरे राज्यों ब्लकि विदेशों में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की तरफ से एक ईमेल आईडी citizeninfofzr@gmail.com भी जारी किया गया है, जिस पर विदेश में फंसे हुए लोग अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं ताकि उन्हें वापस लाने के लिए संयुक्त तौर पर प्रयास किए जा सकें।