पंजाब खेल यूनिवर्सिटी ने पी.जी. डिप्लोमा और डिग्री कोर्सों में दाख़िलों के लिए आवेदन मांगे

Advertisement
Spread information

लोकेश कौशल  पटियाला, 31 जुलाईः2020 

          महाराजा भुपिन्दरा सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी, पटियाला ने चार पी.जी. डिप्लोमा और मास्टर डिग्री कोर्सों में दाख़िलों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

यह जानकारी देते हुये यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर लैटिनैंट जनरल (सेवामुक्त) जे.एस. चीमा ने कहा कि खेल मंत्री राणा सोढी की हिदायतें कि नौजवानों की शक्ति को रचनात्मक खेल की तरफ लगाया जाये, पर चलते अकादमिक सैशन 20202021 के लिए चार पी.जी. डिप्लोमा और मास्टर डिग्री कोर्सों में दाख़िलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पी.जी. डिप्लोमा इन योगा, पी.जी. डिप्लोमा इन हैल्थ, फिटनैस और वैलनैस, पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्टस मैनेजमेंट और एम.एससी (योगा) में दाख़िले के लिए योग्यता में जनरल वर्ग के लिए किसी भी विषय में कम से कम भ् प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएशन और एस.सी. /एस.टी. /ओ.बी.सी. के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर लाज़िमी हैं। जिन उमीदवारों ने अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में भाग लिया, वह भी दाख़िले के लिए योग्य होंगे।

वाइस चांसलर ने बताया कि उन इच्छुक उमीदवार को पहल मिलेगी, जिन्होंने बी.पी.ई.ऐड्ठ, बी.पी.ई.एस., बी.एससी (स्पोर्टस साईंस /स्पोर्टस न्यूट्रीशन और खेल से सबन्धित अन्य कोर्सों) में 4/2 डिग्री की हो। इसके अलावा वह उमीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय /राज्य/यूनिवर्सिटी /कॉलेज स्तर पर किसी खेल मुकाबले में भाग लिया हो। दाख़िले के लिए पोज़िशन हासिल करने वाले उमीदवारों को पहल दी जायेगी। इच्छुक उमीदवार यूनिवर्सिटी की वैबसाईट mbspsu.pgsgcpe.com पर 21 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। दाख़िलों के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94657-80091 और 88375-74060 संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!