शहर की महिलाओं ने संभाला पूर्व विधायक सिंगला की चुनावी मुहिम का मोर्चा
- “माता खीवी योजना” के अंतर्गत घर की महिला प्रमुख को मिलेगा सम्मान भत्ता: गुररीत सिंगला
अशेक धीमान,बठिंडा, 19 दिसंबर 2021
पंजाब में शिरोमणी अकाली दल-बसपा की सरकार बनने पर घर की महिला प्रमुख को हर साल 24 हजार रुपए “माता खीवी योजना” के अंतर्गत सम्मान भत्ता मिलना यकीनी बनाया जायेगा, यह सम्मान शिरोमणी अकाली दल ही दे सकता है, क्योंकि शिरोमणी अकाली दल ने हमेशा ही औरतों को बराबरता का सम्मान दिया और सिंगला परिवार की सोच भी औरत, नौजवान, व्यापारी और छोटे दुकानदार की तरक्की व खुशहाली है, जिसके लिए पूरा परिवार दिन रात मेहनत करने के लिए वचनबद्ध है। उक्त बातों का प्रकटावा सिंगला परिवार की (बहु) बेटी गुररीत सिंगला पत्नी दीनव सिंगला, कोआर्डीनेटर, यूथ अकाली दल ने शहर के विभिन्न वार्डों में महिलाओं की विशाल बैठकों को संबोधित करते हुए किया। उक्त बैठकों में हुए प्रभावशाली एकत्र ने पूर्व विधायक सिंगला की चुनावी मुहिम के महिलाओं द्वारा मोर्चे संभालने पर मोहर लगाई, हर वार्ड में महिलाओं द्वारा भारी समर्थन दिया गया। गुररीत सिंगला ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहर बठिंडा की राजनीति में बहुत बदलाव लाया, हर तरफ दहशत का माहौल, गुंडा राज, नशों की दल-दल करके जवानी बर्बाद हो रही है, जुआ के अड्डे कैसीनो शहर की सम्मानता को ठेस पहुंचा रहे हैं, जबकि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा हमेशा ही शहर में अमन शांति, भाईचारक सांझ मजबूत बनाने, हर वर्ग की तरक्की व खुशहाली के लिए यत्न किए गए। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि आगामी विधान सभा चुनावों में अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की जीत के लिए सहयोग दें, ताकि शहर को एक परिवार के तौर पर खुशहाल व तरक्की के रास्ते की तरफ ले जाया जा सके। इस मौके उनके साथ स्त्री अकाली दल के मैंबर साहिबान और बड़ी संख्या में औरतें शामिल थीं।