सहकारिता मंत्री ने किसानों के प्रशिक्षण के लिए कॉन्फ्ऱेंस हॉल का भी किया उद्घाटन
ए. एस. अर्शी चंडीगढ़, 9 अक्टूबर:2020
वेरका कैटल फीड प्लांट डेयरी फार्मिंग को एक टिकाऊ, स्थिर और लाभकारी धंधा बनाने के लिए विभिन्न किस्मों के उच्च मानक के पशु ख़ुराक तैयार और इसका मंडीकरण करता है। वेरका ने कई विशेष पशु ख़ुराकों और आहार लांच किए हैं, जैसे कि गर्भावस्था के लिए फीड, बछड़े को शुरू में दी जाने वाली ख़ुराक, बछड़ो की वृद्धि के लिए ख़ुराक, पंजीरी फीड, सम्मर फीड आदि जिसको डेयरी फार्मिंग के साथ जुड़े किसानों द्वारा भरपूर स्वीकृति मिली है।
डेयरी किसानों की सहायता के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कैटल फीड प्लांट, खन्ना में वेरका फर्टीलिटी बोल्स की शुरुआत की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुधारू पशूओं में बाँझपन से डेयरी किसानों को बहुत बड़ा आर्थिक नुक्कसान पहुँचता है और छह हफ़्तों के लिए फर्टीलिटी बोल्स का प्रयोग उनके दुधारू पशूओं में बाँझपन के मसलों को काफ़ी हद तक हल करेगी। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण के लिए नए बने कॉन्फ्ऱेंस हॉल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने फैक्ट्री का दौरा किया और कैटल फीड प्लांट, खन्ना के काम करने पर तसल्ली प्रकट की।
मिल्कफैड के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि वेरका कैटल फीड प्लांट, खन्ना और घनिया-के -बाँगड़ दोनों दुधारू पशूओं के लिए उच्च मानक के पशु ख़ुराक और सप्लीमैंट्स सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि वेरका क्लिनीकल मास्टाईट्स के इलाज के लिए ऐथनो वैटरनरी आधारित हर्बल दवा की शुरुआत करने की तैयारी में है। उन्होंने डेयरी किसानों से अपील की कि वह मिल्कफैड द्वारा तैयार की गई विशेष फीड, मास्टाईट्स रोकथाम फीड का प्रयोग करें, जो दुधारू पशूओं को मास्टाईट्स के प्रति प्रतिरोध पैदा करने में सहायता करती है। उन्होंने किसानों को दुधारू पशूओं में मास्टाईट्स की शुरुआत का पता लगाने के लिए नियमित तौर पर मास्टाईट्स डिटैकशन स्ट्रिप का प्रयोग करने के लिए कहा। सबक्लिनीकल और क्लिनीकल मास्टाईट्स को दुधारू पशूओं के थनों से लिए दूध में स्ट्रिप्स (पट्टियों) में डूबो कर पता लगाया जा सकता है, यह स्ट्रिप्स डेयरी उत्पादकों को मुफ़्त मुहैया करवाई जाएंगी।
वेरका कैटल फीड प्लांट, खन्ना के जनरल मैनेजर आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि वेरका डेयरी फारमरों को निर्विघ्न मानक पशु ख़ुराक मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर एसडीएम खन्ना सन्दीप सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार संग्राम सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरदीप सिंह, मिल्कफैड के पशु आहार संबंधी सलाहकार डॉ. एम.आर. गर्ग, वरिष्ठ वैज्ञानिक पशु आहार, गडवासू डॉ. आर.एस. गरेवाल, प्रमुख सख़्िशयतों समेत कई प्रगतिशील किसान मौजूद थे।