पंजाब के बरनाला शहर की एक मशहूर साबुन फर्म वालों के बेटे व वहू ने मिलीभगत से ठगी की घटना को दिया अंजाम
पति की मौत के 8 वर्ष बाद ससुरालियों ने बच्चों समेत घर से निकाली वहू
राकेश भारती सोनीपत 11 जुलाई 2020
थाना मुरथल की पुलिस ने एक विधवा की शिकायत पर उसके ससुरालियों पर आपराधिक साजिश से अमानत में खयानत , धोखाधडी व जान से मार देने की धमकियां देने के जुर्म में केस दर्ज किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए मीनू गोयल विधवा रोहित गोयल निवासी मरुथल जिला सोनीपत (हरियाणा) ने बताया कि उसकी शादी 26 जुलाई 2009 को हुई थी। जिस के बाद सााल 2012 में एक सडक़ दुर्घटना में उसके पति की मृत्यु हो गई थी। शादी से उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। परंतु समय बीतने के पश्चात उसके ससुराल पक्ष को वह और उसके बच्चे बोझ लगने लग गए और उन्होंंने लालच वस पति द्वारा छोड़ी गई जायदाद, सोने के जेवरात, एफ.डी और मृत्यु बीमा की राशि धोखे से हड़प ली और उससे मारपीट करते हुए बच्चों समेत घर से निकाल दिया।
पुुुुलिस ने मीनू गोयल की शिकायत पर उसके ससुुुर विनोद कुमार, ननदोईये अतुल सिंगला व ननद नीरू सिंगला निवासी बरनाला पंजाब, ननदोईये कमल व ननद भारती निवासी पटियाला ,पंजाब के विरुद्ध एफ.आर.आई नं. 201, दिनांक 8-7-2020 अंडर सैकशन 120बी, 406, 420, 506 आई.पी.सी केे तहत थाना मरूथल में दर्ज किया है और पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए बड़ी स्तर पर छापामारी की जा रही है। मीनू गोयल ने बताया कि ठगी की घटना को अंजाम देेेेने में उसके ससुर, दोनो ननदें, दोनों ननदोईयों की अहम भूमिका है। जिन्होनें धोखे से उसकी सारी जायदाद हड़प ली।